Bigg Boss 18: सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 18’ ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘बिग बॉस 18’ की गेम दिन पर दिन रोचक होती जा रही है और कंटेस्टेंट्स भी गेम में आगे निकलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा की दोस्ती खूब पसंद की जा रही है। फैंस ने चुम दरांग और करण वीर का नाम मिलाकर हैशटैग भी बना दिया #Chumveer, जो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है। लेकिन अब सलमान खान ने भी चुम दरांग और करण वीर मेहरा की बॉन्डिंग पर सवाल उठाए हैं।
दर्शक आप दोनों को लेकर कंफ्यूज
‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में सलमान खान चुम दरांग (Chum Darang) को छेड़ते हुए कहा, “चुम है किसी के प्यार में, दिल सुबह शाम।” सलमान खान ने करण वीर मेहरा से सवाल किया कि आपने उनसे कभी उनकी भावनाओं के बारे में नहीं पूछा, लेकिन अपनी भावनाएं उनतक पहुंचाई हैं। दर्शक आप दोनों को लेकर कंफ्यूज हो रही है। सलमान खान की इन बातों पर चुम दरांग ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है, मैं भी उन्हें पसंद करती हूं। लेकिन चीजें उलझी हुई हैं।” चुम दरांग की बातों पर सलमान खान ने पूछा कि क्या उन्हें करण वीर मेहरा के साथ लिंक होने पर परेशानी है।
Bigg Boss 18: तुम तय कर लो कि क्या सही है और क्या गलत
अल्लू अर्जुन को जेल में नहीं मिला VIP ट्रीटमेंट
‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में चुम दरांग (Chum Darang) ने सलमान खान की बातों पर
जवाब दिया कि वह 10 साल के रिलेशनशिप में रह चुकी हैं और शायद वापिस उसी इंसान के
पास जाना चाहेंगी। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, वीकेंड का वार पर चुम दरांग
ने बताया कि उनका पिछला रिलेशनशिप तीन साल पहले खत्म हुआ था। लेकिन उनके दिमाग
में उलझन है। बता दें कि सलमान खान ने चुम दरांग से करण वीर मेहरा के साथ कोजी
व्यवहार के बारे में भी सवाल किया। इसपर चुम दरांग ने बताया कि वो गलती से हो गया था।
वहीं सलमान खान ने उन्हें समझाते हुए कहा कि तुम तय कर लो कि क्या सही है
और क्या गलत।
NEWS SOURCE Credit : timesnowhindi