Bullion Market: अगर आप सोने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें, क्योंकि इस सप्ताह की यह बड़ी गिरावट है। वैसे भी सर्राफा जानकारों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने के रेट काफी बढ़ सकते हैं,
Hero की ये बाइक 21 दिन बाद होगी लॉन्च, Royal Enfield के लिए बनेगी खतरा
सोना खरीदने के मौके कभी-कभी आते हैं, क्योंकि हर रोज सोने के रेट में बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिलती है। इस बीच अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी देर नहीं करें, क्योंकि कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को गोल्ड के भाव में बंपर गिरावट दर्ज की गई।
Pan Card: केवल 50 रुपए में घर आएगा नया पैन कार्ड, जानें पूरी जानकारी
- Advertisement -
Bullion Market: मौके पर चौका मार सकते हैं
इससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दर्ज की गई। अगर आप सोने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें, क्योंकि इस सप्ताह की यह बड़ी गिरावट है। वैसे भी सर्राफा जानकारों के अनुसार, आने वाले दिनें सोने के रेट काफी बढ़ सकते हैं, जिससे पहले खरीदारी कर मौके पर चौका मार सकते हैं।
Rashifal 2 jan 2024: आखिर कैसा होगा साल का दुसरा दिन, जानिए आज का राशिफल
मार्केट में 24 कैरेट वाला सोना काफी सस्ता हो गया, जो गिरावट के बाद अब 63013 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है। सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले सभी कैरेट का रेट आराम से जान लें।
दिल के मरीज़ों को क्यों नहीं पीना चाहिए ज़्यादा पानी?
जानें सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत
देश के सर्राफा बाजारों में अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर भैया आप देर नहीं करें। मार्केट में बुधवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 589 रुपये सस्ता हो गया, जिसके बाद 10 ग्राम का भाव 63013 रुपये प्रति दर्ज किया गया।
- Advertisement -
ठंड का एक और दौर फिर से होने वाला है शुरू, येलो अलर्ट किया गया जारी…
इसके अलावा 23 कैरेट, जिसके साथ ही 62761 रुपये प्रति तोला बिका। 22 कैरेट वाला सोना भी तेजी से नीचे लुढ़क गया और 57720 रुपये प्रति तोला में दर्ज किया गया। 18 कैरेट वाला सोना भी चौपट हो गया, जिसके बाद 10 ग्राम का भाव 47260 रुपये पर दर्ज किया गया।
- Advertisement -
इसके अलावा ज्वेलरी बाजार में 14 कैरेट वाला सोना 36863 रुपये प्रति
दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके साथ ही चांदी के भाव की बात करें तो 72691 रुपये प्रति किलो पर बिकती नजर आई।