Constable Sasur Aur Bahu: बहु और ससुर का रिश्ता पिता और बेटी का माना जाता है, लेकिन कलयुग में यह रिश्ता अर्थहीन हो गया है। आए दिन हो रही घटनाओं से ये बात साबित भी हो रही है. प्रदेश में आए दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसमें ससुर-बहू के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं। बहुओं ने हिम्मत दिखाई और इस बात का खुलासा भी कर दिया. ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है. जहां एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा अपनी बहू को परेशान करने की शिकायत मिली है.
Constable Sasur Aur Bahu: एसपी सौरभ ने मामले की जांच के आदेश दिये
छठी बटालियन में तैनात एक हवलदार पर उसकी ही बहू ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बुधवार को महिला अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां उसने एसपी और छठी बटालियन के कमांडेंट कुमार सौरभ के सामने अपने ससुर की करतूत बताई. यह भी कहा कि वह शिकायत करने रांझी थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया. एसपी सौरभ ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
ये आरोप लगाए
पुलिस अधीक्षक को दी गई हस्ताक्षरित शिकायत में महिला ने
आरोप लगाया कि उसके ससुर छठी बटालियन में हवलदार के
- Advertisement -
पद पर तैनात थे. जब भी मौका मिलता, उसका ससुर उसके साथ
अश्लील हरकतें करने लगता। जब उसने विरोध किया तो उसके ससुर
ने उसे धमकाया और घर से बाहर निकालने को कहा। जब उसने
विरोध किया तो उसके ससुर और साले ने उसकी पिटाई भी की,
जिससे उसके हाथ पर गंभीर चोटें आईं। महिला ने यह बात अपने पति
- Advertisement -
को बताई तो पहले तो पति को भी उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ,
लेकिन जब उसने अपने पिता की हरकतें अपनी आंखों से देखी तो उसे भी गुस्सा आ गया।
Constable Sasur Aur Bahu: प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद
मंगलवार रात दंपत्ति अपनी शिकायत लेकर रांझी थाने पहुंचे,
- Advertisement -
जहां पुलिस ने उनकी शिकायत सुनने की बजाय उन्हें थाने से
भगा दिया. एसपी कुमार सौरभ ने बताया कि मामले की जांच रांझी
सीएसपी अखिल वर्मा को दी गई है। इधर सीएसपी ने बताया कि
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है।
प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। फिलहाल
जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।