Sanjay Leela Bhansali: संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सबसे महान फिल्म निर्माता के रूप में जाने जाते हैं और अब तक उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं। संजय वो डायरेक्टर हैं जिन्होंने अपनी कला और जादुई आंखों से हर किसी का दिल जीता है। भंसाली बॉलीवुड के ऐसे डायरेक्टर हैं जो बड़े बजट की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। संजय ने अब तक कई बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्में बनाई हैं, जो सभी सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं।
ऐसे में अब हर किसी के मन में ये सवाल आ रहा है कि संजय अपनी ज्यादातर फिल्मों में वेश्याओं, वेश्यालयों और रेड-लाइट एरिया का जिक्र क्यों करते हैं और इन पर इतना हावी क्यों रहते हैं। ऐसे में अब उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें संजय लीला भंसाली ने उनकी फिल्मों में वेश्याओं, वेश्यालयों और रेड-लाइट एरिया का जिक्र क्यों किया जाता है इसके पीछे की असली वजह के बारे में बात की थी और जो उन्होंने कहा था वो हैरान करने वाला है.
Sanjay Leela Bhansali: कई फिल्मों में दिखी तवायफ, रेड लाइट एरिया की झलक
कुछ साल पहले फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने बताया था कि क्यों उनकी ज्यादातर फिल्मों में तवायफों और रेड लाइट एरिया का जिक्र होता है और क्यों वह हर बार उनकी कहानी को इतनी शिद्दत से पसंद करते हैं। चलिए सामने प्रस्तुत करते हैं. आपको बता दें कि संजय की हालिया फिल्म हीरामंडी से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी, देवदास में चंद्रमुखी का किरदार और सांवरिया में रानी नुलाबजी का किरदार सभी ने एक ही तरह का किरदार पेश किया था.
बचपन कमाठीपुरा स्थित एक चॉल में बीता।
फिल्म कंपेनियन को दिए अपने इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने इस बारे में खुलकर
- Advertisement -
बात की थी और कहा था कि उनका पालन-पोषण मुंबई के कुख्यात रेड लाइट एरिया
कमाठीपुरा स्थित एक चॉल में हुआ और उन्होंने उन महिलाओं के साथ दिन-रात बिताए।
उन्होंने एक्टर की जिंदगी को बहुत करीब से देखा है और इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा
कि ‘जब आप इसे एक बच्चे के रूप में देखते हैं तो आप बहुत भोले या संवेदनशील होते हैं।’
20 रुपये में औरतें बिकते देखी हैं
इस बारे में बात करते हुए संजय काफी भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं
- Advertisement -
और वह कहते हैं कि ‘वहां पर महिलाएं खुद को 20 रुपये में बेच देती थीं. आप खुद को
सिर्फ 20 रुपये में कैसे बेच सकते हैं और यही बातें मेरे दिल में बस गई हैं और मन.
मैंने उन्हें चंद्रमुखी के माध्यम से पाया… हम अपने लिए अनमोल हैं। हमें टैग नहीं किया जा
- Advertisement -
सकता. हमें 5 रुपये या 20 रुपये या 50 रुपये में नहीं बेचा जा सकता। यह अमानवीय है।