Deep and Manisha: दरअसल, फिल्म ‘शादी में उल्टा फेरा’ की शूटिंग इन दिनों मुंबई ठाणे के उत्तन भयंदर में जोरों से चल रही है। अभिनेता दीप मिश्रा अभिनीत इस फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और इमोशन की तिकड़ी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इस फिल्म के लिए दीप मिश्रा ने काफी पहले से तैयारी शुरू कर दी थी और अब उस तैयारी का नतीजा फ्लोर पर देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में दीप मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली अभिनेत्री मनीषा यादव मुख्य भूमिका में हैं. दीप मिश्रा का कहना है कि उनकी यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर होगी जिसका आनंद दर्शक उठाएंगे और पैकेज के तौर पर यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी.
Helicopter Crash के बाद ईरान की विदेश विभाग ने क्यों नहीं की मदद?
Deep and Manisha: मनीषा यादव के साथ जोड़ी बनेगी
इन दिनों उनकी और मनीषा यादव की जोड़ी इस फिल्म में एक बेहतरीन कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए खूब मेहनत कर रही है. फिल्म ‘शादी में उल्टा फेरा’ अपने टाइटल के अनुरूप ही कुछ शुभ और अशुभ फेरों के जरिए दर्शकों को एक नए फ्लेवर से रूबरू कराने की तैयारी में है, जिसके बीच में है हमारा शुभ विवाह जो प्राचीन काल से चला आ रहा है. माध्यम के रूप में उपयोग किया जा रहा है। दिखाई जा रही है।
‘शादी में उल्टा फेरा’ की कास्ट और क्रू
डीप फिल्म एंड डिस्ट्रीब्यूशन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘शादी में उल्टा फेरा’ के निर्माता कुलदीप कुमार
मिश्रा हैं. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक लाल जी यादव हैं. फिल्म के गानों के बोल छोटू यादव ने
लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. फिल्म के डीओपी डीके शर्मा हैं, डांस कानू मुखर्जी ने
Entertainment News: फिल्मों में ही नहीं अब तो छोटे पर्दे पर कई बार पार हुई बोल्डनेस की हदें,
सबसे हॉट सीन सिखाया है, संकलन संतोष हरावड़े का है, जबकि एक्शन मास्टर प्रदीप खड़का हैं.
फिल्म ‘शादी में उल्टा फेरा’ के मुख्य कलाकार दीप मिश्रा, मनीषा यादव, संजय पांडे, अनुप अरोड़ा और अन्य कलाकार हैं.