Desi Jugaad Bike: कार और बाइक चलाने वाले चालक हमेशा ये ही सोचते रहते है कि कार या बाइक की एवरेज बढ़ जाए, लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल और डीजल ने तो आसमान छुए लिए है। लेकिन एक युवक ने देसी जुगाड़ बनाक कर बाइक की एवरेज 90 किलो मीटर होने का दावा कया है।
जुगाड़ वाली चीजों में ना ज्यादा संसाधन की जरुरत होती
पत्नी के साथ गली में टहलते वक्त भतीजे ने किया ताऊ पर फायर; दोनों का 2 साल बाद हुआ आमना-सामना
भारत में हमेशा से ही नए नए जुगाड़ बनते आए और कामयाब भी हुए है। ये हमारी ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसका तोड़ दुनिया में किसी के पास नहीं है. यही कारण है कि हम इस टेक्नोलॉजी के सहारे ऐसी-ऐसी बना लेते हैं. जिसे देखकर दुनिया दंग रह जाती है.
जुगाड़ वाली चीजों में ना ज्यादा संसाधन की जरुरत होती है और ना ही ज्यादा नगदी की। लेकिन जो रिजल्ट सामने निकलकर आता है, उसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान रह जाते हैं. हाल के दिनों में भी एक ऐसा वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है.
मुझमें काफी खेल बाकी! मैं अचीवमेंट नहीं बल्कि टीम की जीत के लिए खेलता हूं
Desi Jugaad Bike: दिन प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल और डीजल ने तो आसमान छुए लिए
कार और बाइक चलाने वाले चालक हमेशा ये ही सोचते रहते है कि कार या बाइक की एवरेज बढ़ जाए, लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल और डीजल ने तो आसमान छुए लिए है। लेकिन एक युवक ने देसी जुगाड़ बनाक कर बाइक की एवरेज 90 किलो मीटर होने का दावा कया है।
अगर आपको यकीन न हो तो उस शख्स का दावा सुनिए जो अपनी जुगाड़ पर खुद अपनी पीठ थपथपा रहा है और बाइक का एवरेज 90 किमी तक का देने का दावा कर रहे है.
Delhi में प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए! केजरीवाल की गिरफ्तार का कर रहे थे विरोध
20KM चलने वाली बाइक 90 का एवरेज देने लगेगी
वीडियो में देख जा सकता है कि एक शख्स दावा कर रहा है कि बस एक छोटा सा डिवाइस लगा कर बाइक के दो सिरों से जोड़ दे तो 10 से 20KM चलने वाली बाइक 90 का एवरेज देने लगेगी. इस डिवाइस से ना सिर्फ एवरेज बढ़ेगी बल्कि बाइक धुआं छोड़ना भी बंद कर देगी.
इतना ही नहीं शख्स का दावा ये भी है कि, इस डिवाइस की मदद से वो गांव की किसी भी बाइक का एवरेज बढ़ा कर दिखा सकते हैं. इस वीडियो को इंस्टा पर @bapu_zamidar_short नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये जुगाड़ पूरी तरीके से फेक है. इसमें कोई जान नहीं है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अगर ये सच होता तो कंपनियां जरूर इसे ट्राई करती.‘ वैसे क्या आप इस वीडियो को देखने के बाद इस जुगाड़ को ट्राई करना चाहेंगे