FULLY BLOCK: फोन पर आए दिन झूठे प्रमोशनल बैंक, रियल एस्टेट, फाइनेंशियल और एजुकेशन मैसेज और कॉल आते रहते हैं, जिससे यूजर्स को काफी परेशानी होती है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई की ओर से कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। ऐसे में हम आपको “टू नॉट डिस्टर्ब” के विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हर तरह के प्रमोशनल मैसेज से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है, जिस पर एयरटेल, जियो और वीआई यूजर्स को ध्यान देना चाहिए।
महिलाएं मक्खियों की तरह होती है? पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी के बयान पर विवाद, देनी पड़ी सफाई
FULLY BLOCK: इन चरणों का पालन करें
- अपने फ़ोन का डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप खोलें
- इसके बाद एक नया मैसेज बनाएं और बड़े अक्षरों में FULLY BLOCK टाइप करें
- इसके बाद इसे टोल-फ्री नंबर 1909 पर भेजें
क्या आप हमेशा खुश रहना चाहते हैं? तो जानें ये बातें
यह सभी प्रकार के संदेशों और कॉलों को ब्लॉक करने का एक तरीका है
- ब्लॉक 1 – बैंकिंग, वित्त, क्रेडिट कार्ड
- ब्लॉक 2 – रियल एस्टेट
- ब्लॉक 3 – शिक्षा संबंधी स्पैम
- ब्लॉक 4 – स्वास्थ्य
- ब्लॉक 5 – उपभोक्ता सामान, ऑटोमोबाइल, मनोरंजन, आईटी
- ब्लॉक 6 – संचार, प्रसारण
- ब्लॉक 7 – पर्यटन
- ब्लॉक 8 – भोजन
महिलाएं मक्खियों की तरह होती है? पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी के बयान पर विवाद, देनी पड़ी सफाई
- Advertisement -
आप चाहें तो अपने सर्विस प्रोवाइडर की मदद से DND कर सकते हैं एक्टिवेट
जियो यूजर्स
- MyJio ऐप खोलें
- मेनू टैप करें
- इसके बाद प्रोफाइल और अन्य सेटिंग्स पर टैप करें
- डू नॉट डिस्टर्ब बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद ‘सेट प्रिफरेंस’ पर टैप करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
पहली बार गाय-भैंस से इंसानों में फैला H5N1 संक्रमण, वैज्ञानिक बोले- कोरोना से भी ज्यादा घातक
FULLY BLOCK: एयरटेल उपयोगकर्ता
- ‘More’ विकल्प पर टैप करें
- फिर मैनेज सर्विसेज चुनें
- एक्टिवेट और डीएक्टिवेट डीएनडी पर टैप करें
- इसके बाद स्पैम कैटेगरी चुनें और फिर सबमिट करें
मोनालिसा के डांस ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, वीडियो हुआ वायरल
वीआई उपयोगकर्ता
- वीआई ऐप खोलें
- माई अकाउंट पर टैप करें
- इसके बाद ‘More Services’ पर टैप करें
- फिर ‘परेशान न करें (DND)’ चुनें
- फिर प्राथमिकताएं चुनें और सक्रिय करें