Government Employee Online Approval: महिला अध्यापकों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। अब महिला अध्यापकों और कर्मचारियों को छुट्टी के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब वे छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगी।
Government Employee Online Approval: महिला अध्यापकों को छुट्टी के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
हरियाणा की महिला अध्यापकों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि चाइल्ड केयर लीव के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी गई है। यह सुनकर महिला अध्यापक और कर्मचारी काफी खुश नजर आ रही हैं। हरियाणा के स्कूलों की महिला अध्यापकों और शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों को अब चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) के लिए अफसरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। चाइल्ड केयर लीव के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जाएगी।
बिन फेरे हम तेरे! 25 साल की महिला को 16 साल के लड़के से हुआ प्यार; सबके सामने रखी अजीब शर्त
अध्यापक और महिला कर्मचारी चाइल्ड केयर लीव के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। इसे ऑनलाइन ही मंजूरी मिलेगी। गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने चाइल्ड केयर लीव की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करवा दिया है। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसको लेकर अफसरों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है कि चाइल्ड केयर लीव का अधिकार महिला अफसरों को है। महिलाओं से यह अधिकार नहीं छीना जा सकता। ऑनलाइन होने के बाद उनका दफ्तरों के चक्कर लगाने में लगने वाला समय भी बचेगा।
नहीं लगाने पड़ेंगे अफसरों के चक्कर
उनका कहना है कि चाइल्ड केयर लीव की फाइल काफी लंबी होती है, जिसकी वजह से
उन्हें बार-बार अफसरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे उन्हें काफी परेशानी होती है।
ऑनलाइन होने के बाद महिला कर्मचारियों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
OTT Platform: Panchayat 3 के सांसद असल में एक बेहतरीन गायक हैं, ‘ओ री चिरैया’ से हिट हुए
निजी स्कूलों में भी लागू होगी ऑनलाइन व्यवस्था
सरकार निजी स्कूलों को भी बड़ी राहत देने जा रही है। स्कूलों की मान्यता को लेकर वहां भी
ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने जा रही है। ऑनलाइन व्यवस्था के बाद सरकारी स्कूलों की
फीस में भी छूट मिल सकती है। इस व्यवस्था के लागू होने से सिंगल पैरेंट्स को बड़ी राहत
मिलने जा रही है। यह व्यवस्था जल्द ही लागू हो जाएगी।