Gyanananda Maharaj: सेक्टर 9 के श्रीकृष्ण कृपा धाम में बैठक को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि 11 दिसंबर को 11 बजे एक मिनट एक साथ गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के सभी स्कूल कालेज, अस्पताल, शोरूम, दुकानदार और सभी घरों में एक साथ गीता के इस महोत्सव में स्लोक का उच्चारण करने का आहवान किया गया। इसको लेकर सभी की जिम्मेवारी लगा दी गई है। वही सभी शिक्षकों का आहवान किया कि शिक्षण संस्थानों में एक साथ सभी बच्चों से इस गीता महोत्सव में गीता पाठ करवाने की व्यवस्था करवाएं ताकि सभी एक साथ पाठ कर सके। वहीं इस दिन शाम के सभी घरों में तीन या 18 दिए जरुर जलाने चाहिए क्योकि गीता के भी 18 अध्याय ही हैं।
लोग घराें से बाहर आकर जुडे ये ही शोभा यात्रा
उन्होंने सभी मेंबरों से कहा कि सभी मंदिरों में स्लोक लिखे और समय लिखे होर्डिग समय से लगने चाहिए जिससे लोगों को लाभ मिल सके। गीता पाठ को लेकर संस्थाए और लोग घराें से बाहर आकर जुडे ये ही शोभा यात्रा होती है। वही इस दिन घरों मंदिरों और संस्थाओं को सुंदर लाइटों से सजाना चाहिए ताकि गीता का ये उत्सव धूमधाम से मनाया जा सके। गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने महिला मंडल की सदस्यों से कहा कि वो घर घर जाकर सभी को जागरुक करे ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो। 11 दिसंबर को सुबह जिला प्रशासन की ओर से रामलीला मैदान से शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुंदर सुंदर झांकियां शामिल होगी।
Gyanananda Maharaj: सदस्य मौजूद रहे
गोवा में शादी रचाएगा ये साउथ सिनेमा का जोड़ा
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्क्ष बृजभूष्ण गुप्ता, जियो गीता समिति के सचिव पारूल बाली,
श्री कृष्ण गौशाला के सुनील गुप्ता,जियो गीता समिति के चेयरमेन राज गोयल,एमपी कश्यप,
विजय पाल वालिया, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी, पूर्व पार्षद जोगिंद्र शर्मा,स्टाफ कमीश्न
के सदस्य कपिल अत्रेजा,श्याम परिवार के अंकुर गुप्ता और राधे श्माम स्नेही के साथ अन्य
सदस्य मौजूद रहे।