Haryana Government Public: विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला के गांव मलिकपुर और हरसिंहपुरा पहुंची। दोनों गांवों में मुख्य अतिथि के रूप में घरौंडा हलका के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरकार ने सत्ता की परिभाषा को बदलने का काम किया है। पहले जो सत्ता में आता था यह मान लेता था कि चौधर हाथ में आ गई लेकिन अब सत्ता को सेवा के रूप में देखा जाता है। जिस भाव से हम मंदिर, गुरुद्वारा आदि में जाकर सेवा करते हैं उसी सेवा भाव से केंद्र और हरियाणा सरकार जनता की सेवा में लगी है।
हरियाणा के विकास पर बनी दिखाई गई लघु फिल्म
मलिकपुर में सरपंच सतविंदर कौर और हरसिंहपुरा में सरपंच लक्ष्मण बैरागी ने विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मलिकपुर में समाजसेवी राजकुमार पालीवाल और हरसिंहपुरा में हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की अध्यक्ष निर्मल बैरागी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। मलिकपुर में सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह ने और हरीसिंहपुरा में सरपंच ने में पिछले 9 साल में हुए विकास कार्यों की जानकारी थी और कुछ मांगों को विधायक के सम्मुख रखा।
खुद रहे अविवाहित लेकिन करवाया सैकंडो जरुरतमंदो का विवाह
Haryana Government Public: कोई भी काम नहीं है नामुमकिन
इस अवसर पर श्री कल्याण ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले लाइन पार के करीब डेढ दर्जन गांवों के लोगों को रास्ता उपलब्ध न होने के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही था। वर्तमान सरकार ने रेलवे से जमीन लेकर इस समस्या का स्थाई रूप से समाधान किया गया। सरकार का मानना है कि कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। उन्होंने हलके में कराए गए मुख्य विकास कार्यों की जानकारी दी। बताया कि कुटेल में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनने से क्षेत्र के लोगों को न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
- Advertisement -
अनुराधा नक्षत्र के अनुसार मालामाल होंगी ये राशियां
कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री ने देश को मजबूती से संभाला
कल्याण ने कहा कि कोरोना काल के करीब 2 साल की अवधि में विकास की जो गति धीमी पड़ी थी वह अब फिर से गति पकङने लगी है। कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री ने देश को मजबूती से संभाला। विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले ये बिल माफी और कर्ज माफी की बात करते थे, आज सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने और पेंशन बढ़ाने की बात करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि सत्ता में रहते विपक्षी नेताओं ने ऐसा क्यों नहीं किया? विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को बरगलाना रह गया है लेकिन अब जागरूक जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं। 2014 में जब कांग्रेस जब सत्ता से बाहर हुई तब बिजली बोर्ड 36 हजार करोड़ के घाटे में था। इस घाटे को अब वर्तमान सरकार ने वहन किया।
Haryana Government Public: आज 20 से 24 घंटे तक दी जा रही है बिजली
उपभोक्ताओं को आज 20 से 24 घंटे तक बिजली दी जा रही है। पिछली सरकारों में पूरे दिन में आती थी सिर्फ 8 घंटे बिजली। PPP बनने के बाद राज्य में 19 लाख नए बीपीएल कार्ड बने हैं। इन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। बीपीएल कार्ड धारकों को 5 लाख रुपए तक के सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। जिन बीपीएल कार्ड (BPL) धारकों के मकान खस्ता हालत में हैं, भविष्य में सरकार (Govt) उनके नए मकान बनवाएगी। इस अवसर पर उन्होंने दयाल योजना की भी विस्तृत जानकारी दी।
बच्चेदानी में ये लक्षण दिखें तो बिल्कुल न करें नजर अंदाज
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरि सिंहपुर में 324 मरीजों की जांच
गैस कनेक्शन-मलिकपुर में मीनाक्षी, संगीता और समीन्द्र को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए।
मरीजों की जांच- गांव मलिकपुर और हरीसिंहपुरा में होम्योपैथी डॉक्टर की टीम ने 74 मरीजों की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाई (Free Medition) दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरि सिंहपुर में 324 मरीजों की जांच कर दवा दी।
- Advertisement -
शेडनेट और पॉलीहाउस दोनों में क्या है अंतर? चलो जानते है
बीपीएल कार्ड बनाए
गांव मलिकपुर में राजेश, ओमप्रकाश, बिमला, धर्मवीर, सुरेंद्र, दीपेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण और नरेंद्र कौर के बीपीएल कार्ड तथा 35 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। ओडीएफ प्लस मॉडल गांव घोषित होने के उपलक्ष में स्वच्छता मिशन की ओर से सरपंच को अभिनंदन पत्र दिया गया।
हरिसिंहपुरा में 14 बीपीएल और 22 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा तीन लोगों की मौके पर बुढ़ापा पेंशन बनाई गई।
ये रहे मौजूद-मलिकपुर में बीडीपीओ अशोक छिक्कारा के अलावा एचएमओ विनोद गुप्ता, फार्मासिस्ट अशोक कुमार, योग शिक्षक सुमन, शमशेर सिंह, स्वच्छता मिशन की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुसुम और हरीसिंहपुरा में पूर्व सरपंच नरेश, पूर्व अध्यक्ष रमेश बैरागी आदि मौजूद रहे।