Remove The Man Immediately: आचार्य चाणक्य महान दार्शनिक शिक्षक कुशल रणनीतिकार इंसान है चाणक्य ने बताया कि अगर महिलाएं तीन काम कर रही हो तो मर्द को अपनी आंखें नीचे झुका लेनी चाहिए नहीं तो वह मर्यादा के खिलाफ माना जाता है. आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में सिर्फ महिलाओं के लिए ही नियम नहीं बनाये हैं, बल्कि पुरुषों को भी संयमित आचरण के लिए कहा है. फिर भी अगर कोई पुरुष ऐसा काम करता है तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. ऐसे पुरुष का पतन शुरू हो जाता है.
सराफा बाजार में आई बड़ी गिरावट, जाने 1 तोले का भाव
Remove The Man Immediately: महिला की तरफ कतई नहीं देखना चाहिए
आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में बताया है कि किसी भी पुरुष को खाना खाती हुई महिला की तरफ कतई नहीं देखना चाहिए. ये शिष्टाचार के खिलाफ होता है और भोजन करती महिला भी असहज होकर कम खाना खाती है और भूखी रह जाती है.अगर कोई स्त्री कपड़े पहन रही हो या उन्ही ठीक कर रही होती है तो उसकी तरफ पुरुषों की नजरें जरूर जाती हैं. लेकिन चाणक्य ने इसे अपराध की श्रेणी में रखा है.
सिर्फ गंगा स्नान नहीं ऋषिकेश के इन प्रसिद्ध मंदिरों के भी करें दर्शन, सुकून और शांति का होगा अनुभव
- Advertisement -
पुरुषों को कभी नहीं देखना चाहिए
चाणक्य कहते हैं कि अपने कपड़े ठीक कर रही महिलाओं छींकती या जम्हाई लेती महिलाओं को भी पुरुषों को कभी नहीं देखना चाहिए ये मर्यादा के खिलाफ माना गया है.कई बार महिलाएं जब श्रृंगार करती हैं
Haryana में जल्द ही दौड़ती नज़र आएगी हाईड्रोजन ट्रेन,
तो पुरुष उन्हे निहारते हैं लेकिन ये भी बिल्कुल गलत हैं. आचार्य चाणक्य ने इसे भी अपराध माना है. इतना ही नहीं खुद की या फिर बच्चे की तेल मालिश करती महिलाओं को देखना भी आचार्य चाणक्य ने गलत बताया है.