Haryana Vidhanasabha Chunaav: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये प्रकिया 12 सितंबर तक चलेगी। पहले दिन जजपा नेता व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रोड शो निकालते हुए जींद के उचाना में नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान भीड़ उमड़ी।
नामांकन भरने से पहले उन्होंने जेजेपी ऑफिस में हवन किया। जेजेपी इस बार आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। बीते कल 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट की जारी; CM सैनी लाडवा से लड़ेंगे चुनाव
16 सितंबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे
उम्मीदवार नामांकन पत्र 12 सितंबर तक ही भरे जा सकते हैं। 13 को नामांकन पत्रों को रिव्यू किया जाएगा। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (RO) और सहायक रिटर्निंग अधिकारी (ARO) ऑफिस में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही आरओ-एआरओ ऑफिस के 100 मीटर एरिया में अधिकतम 3 वाहन ही लाए जा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस-AAP
Haryana Vidhanasabha Chunaav: दोनों मोड में होगा नॉमिनेशन
पंकज अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए ऑफलाइन नामांकन के साथ-साथ ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी प्रदान की है। जो उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहते हैं उन्हें https://suvidha.eci.gov.in पर अपना अकाउंट बनाकर नामांकन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद सुरक्षा राशि जमा करवाकर रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन जमा करने के लिए समय का चयन करना होगा।
उन्होंने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से नामांकन आवेदन भरता है तो उसे प्रिंटआउट लेकर इसे नोटरी से वेरिफाई करवाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ उसे रिटर्निंग अधिकारी को जमा करना होगा।
हरियाणा में टिकट बंटवारे को लेकर BJP ने बुलाई मीटिंग
नेता चुनाव में 40 लाख ही खर्च कर पाएंगे
अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए विधानसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40
लाख रुपए है। उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों द्वारा 10 हजार रुपए से अधिक का चुनाव खर्च सभी
स्थितियों में क्रॉस्ड अकाउंट पेयी चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस-एनईएफटी या चुनाव के उद्देश्य से खोले
गए उम्मीदवार के बैंक खाते से जुड़े किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक मोड द्वारा करना होगा।
नामांकन के समय उम्मीदवार को सुरक्षा राशि के रूप में 10 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। वहीं जो
उम्मीदवार अनुसूचित जाति से संबंधित हैं, उन्हें आधी राशि यानी 5 हजार रुपए सुरक्षा राशि के रूप में
जमा करवानी होगी। चाहे वह सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हों या आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से।
इनेलो-बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी
Haryana Vidhanasabha Chunaav: हलफनामे के भरने होंगे सभी कॉलम
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए जाने वाले हलफनामे में सभी
कॉलम भरने होंगे। यदि हलफनामे में कोई कॉलम खाली रह जाता है तो रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवार
को सभी कॉलम भरकर हलफनामा दाखिल करने के लिए नोटिस जारी करेगा। नोटिस के बाद भी यदि
कोई उम्मीदवार सही हलफनामा भरकर नहीं देगा तो अधिकारी नामांकन अस्वीकृत कर सकता है।