Panipat News BJP: हरियाणा के पानीपत जिले के विधानसभा क्षेत्र समालखा से मनमोहन भड़ाना को भाजपा ने टिकट दिया है। युवा बीजेपी नेता मनमोहन भड़ाना को हलके से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने पर समर्थकों ने खूब जश्न मनाया। जैसे ही बीजेपी पार्टी ने बुधवार को टिकटों को लेकर लिस्ट जारी की वैसे ही हलके में बीजेपी समर्थकों ने ढोल बजाकर,आतिशबाजी कर व लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से नॉमिनेशन शुरू
पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने किया जनता को संबोधित
इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए अपने कार्यालय में पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि हलके की जनता ने उन्हें टिकट लाने की जिम्मेदारी दी थी। जिसको नरेंद्र मोदी, अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, अध्यक्ष मोहन लाल बडौली व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से बखुबी पूरा किया। अब जीत दिलाने का काम हलके की जनता करेगी।
Panipat News BJP: हल्के में पहली बार कमल खिलाने का काम करेंगे
क्योंकि 36 बिरादरी ने बेटे मनमोहन भड़ाना को भरपूर समर्थन दिया है। अब ऐसे में हलके की जनता की जीत के लिए दिन-रात काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी शीर्ष नेताओं ने उन पर जो विश्वास जताते हुए टिकट दी है उसको हलके की जनता के आशीर्वाद से पूरा करते हुए हलके में पहली बार कमल खिलाने का काम करेंगे।
हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट की जारी
जनता का सेवक बनकर 24 घंटे कार्य करने के लिए तैयार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर घर में कमल का फूल खिलाना चाहते हैं। इसी सोच को
आगे बढ़ाते हुए भाजपा के सभी कार्यकर्ता हलके में चुनावों को लेकर हर एक वोटर के घर पहुंच रहे हैं।
उम्मीदवार मनमोहन भड़ाना ने कहा कि भाजपा ही राष्ट्रीय विचारधारा की पार्टी है। पार्टी ने उन्हें जो
जिम्मेदारी सौंपी हैं उसे मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से निभाते हुए हलके की जनता का सेवक बनकर
24 घंटे कार्य करने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के आम लोग
भी मौजूद रहे।