Health Tips: भारत में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय की चुस्कियों के साथ होती है। सर्दियों में तो चाय की गिनती करना मुश्किल हो जाता है। दिनभर में न जाने कितनी बार लोग चाय पी जाते हैं। हालांकि ज्यादा चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर चाय के फायदों को बढ़ाना है तो उसमें 1 चुटकी पिसी हुई दालचीना का पाउडर मिला दें। इससे चाय के गुण कई गुना बढ़ जाएंगे। दालचीनी एक मसाला होता है जो लकड़ी जैसा होता है। मार्केट में दालचीना का पाउडर मिलता है। आप चाहें तो इसे घर में भी आसानी से पीस सकते हैं। जब आपकी नॉर्मल चाय में उबाल आने लगे तो चाय में दालचीनी का पाउडर मिला दें। आप चाहें तो स्टिक भी डाल सकते हैं। इससे शरीर को कई फायदे मिलेंगे।
सेवन करने से शरीर में ब्लॉकेज की समस्या होती है कम
दुबई की सड़कों पर दौड़ी 2 पहियों वाली कार; चाय की चुस्की लेते शेखों का Video Viral
दालचीनी (Cinnamomum verum) का इस्तेमाल खड़े मसालों में किया जाता है। दालचीनी में एक अलग तरह की खुशबू और स्वाद होता है। दालचीनी को आयुर्वेद में दवा के जैसा माना जाता है। दालचीनी की चाय पीने से कई बीमारियां दूर की जा सकती है। इसके औषधीय गुण पाचन को बेहतर बनाने, खांसी, सर्दी और जुकाम में राहत पहुंचाने और शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं। दालचीनी का सेवन करने से शरीर में ब्लॉकेज की समस्या कम होती है। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने से लेकर कोलेस्ट्रॉल घटाने तक दालचीनी बहुत फायदेमंद है।
Akshara Singh के ट्रेडिशनल लुक ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Health Tips: दालचीनी की चाय
वैसे तो दालचीनी की चाय को बिना दूध और चायपत्ती के तैयार किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो
अपनी रुटीन में पी जाने वाली दूध वाली चाय में भी दालचीनी डाल सकत हैं। इसके लिए पानी में
जब चायपत्ती डालते हैं तभी दालचीनी का एक टुकड़ा डाल दें। आप चाहें तो डालचीनी का पिसा
हुआ पाउडर भी एक चुटकीभर डाल सकते हैं। इस चाय को पीने से आपको भरपूर फायदे मिलेंगे।
कैसे बनाएं दालचीनी की चाय
दालचीनी की चाय बनाने के लिए 1 गिलास पानी उबलने के लिए रखें। इसमें 1 बड़ा टुकड़ा दालचीनी
डालें। अब इसमें 1 काली मिर्च और 1 लौंग कूटकर डाल दें। इसमें थोड़ी कच्ची हल्दी और 1 टुकड़ा
गुड़ डाल दें। अब इसे उबालने दें और जब पानी थोड़ा जल जाए तो छान लें। आप चाहें तो इसे ऐसे
ही पी लें या फिर इसमें थोड़ा नींबू का रस डालकर पी सकते हैं।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
NEWS SOURCE Credit : indiatv