Karnal Lok Sabha Election: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज हरियाणा के करनाल की घरौंडा नई अनाज मंडी में बीजेपी की रैली में शामिल होंगे. पूर्व सीएम और लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल के लिए वोट की अपील करने करनाल लोकसभा पहुंचने वाले वह चौथे केंद्रीय नेता हैं। अब तक पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह आ चुके हैं.
पीएम मोदी ने जहां अंबाला में तीन उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे थे, वहीं अमित शाह और जेपी नड्डा ने करनाल में सिर्फ मनोहर लाल के पक्ष में वोट की अपील की थी और अब राजनाथ सिंह घरौंडा आ रहे हैं. राजनाथ सिंह पहली बार घरौंडा नहीं आ रहे हैं, बल्कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने घरौंडा की धरती पर कदम रखा था.
मुझे सिर्फ बहू के रोल मिलने का अफसोस था, मैं पर्दे पर पुलिसवाली बनना चाहती थी- दिव्यांका त्रिपाठी
Karnal Lok Sabha Election: राजपूत समाज की वोट बटोरने की कोशिश
करनाल में राजपूत वोटों पर बीजेपी की नजर है. पार्टी उनकी मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. राजनाथ सिंह के दौरे को इसी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. राजनाथ घरौंडा में प्रवेश कर रहे हैं.
- Advertisement -
राजनाथ 10 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे
घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज
घरौंडा की नई अनाज मंडी में पहुंच रहे हैं. उनके आगमन की पूरी तैयारी हो
चुकी है और लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 10 बजे राजनाथ सिंह
घरौंडा में रहेंगे. इसके साथ ही सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम
- Advertisement -
मनोहर लाल भी रैली में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी
आगे बढ़ रही है और 25 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को इसका
नतीजा आएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साफ नियत से काम किया है
- Advertisement -
और जनता उस काम पर मुहर लगाने का काम करेगी.