Kashi Road Show PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को भव्य बनाने के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. पार्टी की ओर से काशी को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. चौराहों और सड़कों को पार्टी के झंडों, रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया जा रहा है. कुछ जगहों पर गुब्बारे और भगवा वस्त्रों से स्वागत की तैयारी की जा रही है. सड़कों से लेकर गलियों तक को चमकाया जा रहा है। लंका से विश्वनाथ धाम तक के मार्ग को आकर्षक बनाया जा रहा है।
बंसल ने रूट के बीट प्रमुखों के साथ की बैठक : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने प्रधानमंत्री के रोड शो रूट पर बनाये गये 11 बीट प्रमुखों और उनके सहयोगियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि रोड शो के लिए मालवीय प्रतिमा से विश्वनाथ धाम तक बनाए गए 11 बीटों की जिम्मेदारी जन प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है.
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, लोस संयोजक व एमएलसी अश्वनी त्यागी, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल व डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, मेयर अशोक तिवारी, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ आदि उपस्थित थे। तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, सुनील पटेल, एमएलसी अशोक धवन, भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय, मीडिया प्रभारी। नवरतन राठी, सहप्रभारी संतोष सोलापुरकर.
Kashi Road Show PM: रोड शो के लिए दिल्ली से वाहन पहुंचे
रोड शो में नरेंद्र मोदी जिस गाड़ी पर सवार होंगे उसे दिल्ली से लाया गया है. वातानुकूलित वाहन में कुछ ही लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। शनिवार की देर रात गाड़ी बनारस पहुंची।
- Advertisement -
चार अस्पताल बने सेफ हाउस, 30 टीमें गठित
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चार सेफ हाउस बनाये हैं. इसमें बाबतपुर स्थित हेल्थ सिटी, बीएलडब्ल्यू, बीएचयू और कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल शामिल हैं। वहीं 30 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में पांच डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ होगा। 150 से ज्यादा डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसमें 30 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस भी होंगी। बीएचयू अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. आईएमए, बीएचयू और मंडलीय अस्पताल में सभी ग्रुप का ब्लड स्टॉक कर लिया गया है।
डमी बेड़े का रिहर्सल
प्रधानमंत्री की डमी कार से फ्लीट का रिहर्सल किया गया. एयरपोर्ट से बेड़ा लंका चौराहा
और बीएचयू हेलीपैड से लंका चौराहा पहुंचा। लंका से बेड़ा विश्वनाथ धाम के गेट नंबर
चार पर पहुंचा। यहां से मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट फ्लाईओवर, लहरतारा होते
हुए बरेका तक गए।
- Advertisement -
Kashi Road Show PM: घटक दल के नेता नजर आएंगे
13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में घटक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे.
इसमें रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री
अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शामिल हैं.
- Advertisement -
काशी की विभूतियों की तस्वीरें लगाई गईं
रोड शो रूट पर काशी की मशहूर हस्तियों की तस्वीरें अभी से नजर आने लगी हैं.
इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनकी कर्मभूमि या जन्मस्थली काशी रही है।
इनमें पूर्व काशी नरेश स्वर्गीय डॉ. विभूति नारायण सिंह, महामना पंडित की
तस्वीरें शामिल हैं। मदन मोहन मालवीय, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, पं. किशन
महाराज, संत तुलसीदास, संत कबीर दास, संत रैदास आदि कुछ स्थानों पर काशी
के विकास की नई तस्वीर के साथ पुरानी तस्वीर भी नजर आएगी।
इनमें प्रमुख होंगे विश्वनाथ धाम और रेलवे स्टेशन।