Kumari Selja Sonia Gandhi: हरियाणा में आज (3 अक्टूबर) शाम 6 बजे प्रचार थमने से पहले सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस में हलचल मचा दी। वे अचानक गुरुवार सुबह सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंच गई। कुमारी सैलजा और सोनिया गांधी के बीच करीब आधे घंटे की मीटिंग हुई। जिसके बाद सैलजा मीडिया से बात किए बगैर कार में वहां से निकल गईं।
कुमारी सैलजा (Kumari Selja Sonia Gandhi) की इस मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति व खास तौर पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के गुट में हलचल पैदा हुई है। राहुल गांधी की अंतिम रैली से पहले सोनिया गांधी से इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुड्डा खेमे के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज होकर तकरीबन 12 दिन चुनाव प्रचार से दूर रही थीं। इस दौरान दिल्ली में अपने आवास में अपने समर्थकों के साथ बैठकें करना शुरू कर दी थी। हालांकि राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के आश्वासन के बाद 26 सितंबर से वे दोबारा प्रचार में उतरी थी।
सैलजा की सोनिया से मुलाकात अहम क्यों?
Kumari Selja Sonia Gandhi: CM चेहरे की लड़ाई चल रही
हरियाणा में भाजपा के 10 साल सरकार में होने से बढ़ी एंटी इनकम्बेंसी को कांग्रेस अपने फायदे के तौर पर देख रही है। कांग्रेसियों को सरकार बनने की उम्मीद के बीच CM चेहरे की लड़ाई चल रही है। चुनाव के बीच सैलजा ने CM चेहरे की दावेदारी ठोक दी थी।
सैलजा का कहना था कि हरियाणा में अनुसूचित जाति का सीएम होना चाहिए। इस लिहाज से सबसे बड़ा दलित चेहरा कुमारी सैलजा ही हैं। इसके बाद हुड्डा ग्रुप से तनातनी शुरू हो गई। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इस पर कांग्रेस हाईकमान ने भी सफाई दी कि सीएम चेहरे का फैसला चुने हुए विधायक करेंगे।
चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख जेल से बाहर! हरियाणा में रहने पर पाबंदी; ये होंगी शर्तें
टिकट बंटवारे में सैलजा की अनदेखी, हुड्डा की चली
सैलजा ने हरियाणा में 30 से 35 सीटें अपने समर्थकों के लिए मांगी थीं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा समर्थकों को तवज्जो देते हुए 90 में से 72 सीटों पर उनके समर्थकों को टिकट दी। वहीं, सैलजा खेमे के हाथ केवल 5 सीटें लगीं। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा अपने बेहद करीबी डॉ. अजय चौधरी को नारनौंद विधानसभा सीट से टिकट दिलाने में भी कामयाब नहीं हो पाईं।
पाक सेना कर रही लोगों को गायब; सड़कों पर लोग: विरोध में पूरे बलूचिस्तान में मचा कोहराम
Kumari Selja Sonia Gandhi: हुड्डा समर्थक ने जातिगत टिप्पणी की
टिकट वितरण के अंतिम दिन नारनौंद में कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के नामांकन कार्यक्रम में एक समर्थक ने कुमारी सैलजा पर जातिगत टिप्पणी की थी। इस मामले ने तूल पकड़ा और जगह-जगह विरोध भी हुआ। दलित समाज सैलजा पर की गई टिप्पणी से आहत है। नारनौंद थाने में जस्सी पेटवाड़ समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता पर केस भी दर्ज हुआ है।
इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर से पोर्टल पर करें आवेदन; लाखों युवाओं को हर महीने 5000 देगी मोदी सरकार
हुड्डा से अलग गुट
हरियाणा कांग्रेस में दो गुट बने हुए हैं। एक गुट भूपेंद्र हुड्डा का है, तो दूसरा गुट सैलजा-सुरजेवाला और बीरेंद्र सिंह (SRB) हो गया है। किरण चौधरी भी हुड्डा से नाराजगी बता भाजपा में चली गई हैं। इसके बाद बीरेंद्र सिंह सैलजा गुट के साथ नजर आने लगे हैं। चुनाव कैंपेन में पोस्टर से लेकर बयानबाजी तक में दोनों खेमे में साफ तौर पर तनातनी देखने मिली है।
CM चेहरे पर कुमारी सैलजा ने कहा- ”मेरे पास सीएम फेस बनने का मौका अभी है। सीएम बनना कोई
बीता वक्त नहीं है, जो लौटकर नहीं आएगा। कांग्रेस पार्टी में ऐसा वक्त कभी नहीं आएगा। मैं ये बात
बिल्कुल क्लियर कहती हूं, कि सीएम फेस का फैसला हमेशा कांग्रेस में हाईकमान ही करता है।
पढ़िए दिल दहला देने वाली खौफनाक कहानी! मां-भक्षी बेटा: मां का कत्ल कर निकाला दिल-दिमाग और किडनी
टिकट बंटवारे पर कुमारी सैलजा ने कहा-
इसमें हिस्सेदारी भी क्यों करें, अंत में सभी पर कांग्रेस पार्टी का ही ठप्पा होता है। ठीक है, ये कहिए
अपनी-अपनी सिफारिश हम दे सकते हैं। अंत में फैसला किस्मत का ही है, किसकी खुलती है,
किसकी बंद होती है।
Kumari Selja Sonia Gandhi: भूपेंद्र हुड्डा ने CM चेहरे पर कहा-
कांग्रेस में मुख्यमंत्री चुने जाने की अपनी प्रक्रिया है। हम भी उसी के हिसाब से चलते हैं। पहले तो
विधायक बनते हैं, बहुमत देखा जाता है। इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायकों की
राय को जानते हैं।
इसके बाद पर्यवेक्षक केंद्रीय नेतृत्व को इसकी जानकारी देता है, फिर जो भी फैसला केंद्रीय नेतृत्व
लेता है उसे पार्टी के नेता स्वीकार करते हैं। इस चुनाव में भी यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो
सीएम फेस को लेकर जो भी फैसला होगा वह मुझे मंजूर होगा।
यहां देखिए लिस्ट; अक्टूबर में गांधी जयंती समेत कुल 15 दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी
भूपेंद्र हुड्डा ने टिकट बंटवारे पर कहा-
हरियाणा में मैंने टिकट नहीं बांटे हैं, पार्टी ने दिए हैं। पार्टी नेतृत्व ने ही उन्हें ही टिकट दिया है,
जो टिकाऊ और जिताऊ उम्मीदवार हैं। टिकट बांटने से पहले स्क्रीनिंग कमेटी, सेंट्रल
इलेक्शन कमेटी और सब कमेटी के मंथन के बाद टिकटों का वितरण किया गया है।