Liquor Quality: शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है जिसके मुताबिक आपको बता दे कि आर्मी कैंटीन से ली गई शराब और आम दुकानों से ली गई शराब में काफी अंतर हैं लेकिन इनकी क्वालिटी में भी काफी फर्क हैं। आइए जाने इनकी क्वालिटी की पहचान कैसे करे…
समझ लें पूरा गणित, बेटी के नाम निवेश करने के लिए SSY या SIP में से क्या है बेहतर
शराब की कीमत और क्वालिटी पर आपने अक्सर अलग-अलग विचार सुने होंगे. आर्मी कैंटीन से ली गई शराब Liquor और आम दुकान से ली गई शराब की कीमतों में आपको काफी फर्क देखने को मिलता होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है. तो यह आर्टिकल आपकी जानकारी के लिए है.
ये हैं वो 5 तरीके रोमांस के, जो आपको बनाता है खूबसूरत
Liquor Quality: क्वालिटी पर करते हैं बात
आम शराब की दुकान में और आर्मी कैंटीन की में शराब की कीमतों में आपने अक्सर अंतर देखा होगा. इसी बीच कोई इसकी क्वालिटी को लेकर बाते करता है. तो, कोई और कारण बताता है. लोगों का कहना यह भी होता है कि आर्मी कैंटीन की शराब की क्वालिटी आम दुकानों की शराब से बेहतर होती है. लेकिन इसके पीछे सच्चाई कुछ और है. आइए बताते है आर्मी कैंटीन में आखिर क्यों मिलती है शराब सस्ती.
Gangster Nandu ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी, परिवार को भी मिली जान से मारने की धमकी
क्या फर्क है आम दुकानों और आर्मी कैंटीन की शराब में?
हर एक डिस्टलरी में विभिन्न प्रकार के ब्रेंड की शराब बनती है. यह शराब एक ही तरीके से बनाई जाती है. शराब बनाते वक्त यह नहीं देखा जाता कि यह शराब किसी आम आदमी के लिए बनानी है या आर्मी सेक्टर के लिए. शराब तैयार होने के बाद यह शराब कई सेक्टरों में भेजी जाती है, जिसमें से एक सेक्टर आर्मी भी होता है. आर्मी सेक्टर में भी यही अल्कोहल (व्हिस्की) जाती है. हर किसी को एक जैसी अल्कोहल मिलती है.