Lok Sabha Elections 24: कैथल:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला की चारों विधानसभाओं गुहला, कलायत.
कैथल एवं पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 फ्लाईंग स्कवायड टीम (एफएसटी) टीम तथा 17 स्टेटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी) बनाई गई हैं। इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्र दिया गया है। इन टीमों के सदस्यों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
लू के थपेड़े कर सकते है बीमार, लू से कैसे बचे ये जानना है जरुरी
उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आचार संहिता का उल्लंघन जैसे कि अवैध प्रचार सामग्री, पैसे व वस्तु का वितरण, मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन, आदि विषयों पर अपनी पैनी नजर रखेंगी। फ्लाईंग स्कवायड टीम एप और कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली सूचना और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।
वहीं स्टेटिक सर्विलेंस टीम निर्धारित नाकों पर वाहनों की चैकिंग करेंगी ताकि अवैध धन, शराब आदि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक न ले जाई सके। किसी भी प्रकार संदिग्ध प्रकार की बरामदगी होने पर तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगी।
कटे प्याज को क्यो नही रखना चाहिए फ्रिज के अंदर? क्या होता है नुकसान
रैली एवं जनसभाओं पर रहेगी वीडियो सर्विलांस टीम की नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पंवार ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) तथा एक-एक वीडियो व्यूइंग टीम (वीवीटी) बनाई गई हैं। वीएसटी टीम संबंधित क्षेत्र में आयोजित होने वाली रैली एवं जनसभा पर नजर रखेगी।
वहीं, हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक अकाउंट टीम भी गठित की जा चुकी हैं। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च का लेखा जोखा रखेगी। सभी निर्वाचन क्षेत्र के लिए असिसटेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर को भी तैनात किया गया है।
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे एक-एक पिंक बूथ
लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र गुहला, कलायत, कैथल तथा पूंडरी में एक-एक पिंक बूथ बनाया जाएगा। पिंक बूथ की कमान महिला कर्मचारियों के हाथ में होगी।
इन पिंक बूथों में पीने के लिए स्वच्छ पानी, बैठने की व्यवस्था, बच्चों के खेलने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी। पिंक बूथों को मतदान के दिन खास अंदाज में सजाया जाएगा। इन बूथ पर महिला कर्मचारियों व महिला सुरक्षाकर्मियों को ही तैनात किया जाएगा।
Muktar Ansari जेल में हुआ था बेहोश, कार्डियक अरेस्ट से मौत, बेटे ने लगाया पॉइजन देने का आरोप
Lok Sabha Elections 24: सभी जिलों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 मई को हरियाणा के सभी जिलों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पिंक बूथ बनाने का मुख्य मकसद महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है ताकि वे वोट डालने के लिए घर से बाहर आएं और अपने अनुकूल वातावरण में मतदाधिकार का प्रयोग करें।
जिला में पिंक बूथ बनाने के लिए अभी स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। इन पिंक बूथों में निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल बूथ बनाया जाएगा। जहां मतदाताओं के लिए सैल्फी प्वाइंट सहित अन्य विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसी प्रकार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में यंग वोटर बूथ भी बनाए जाएंगे। यहां पर युवा स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी।