Maggi: मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक बच्ची ने मैगी नूडल्स खाए तो उसकी तबीयत खराब हो गई. उसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे रीवा ले जाने के लिए कहा. घरवाले उसे रीवा ले ही जा रहे थे कि उसकी मौत हो गई. मृतक बच्ची 9वीं क्लास में पढ़ती थी.
उसने ट्यूशन से लौटकर मैगी खाई थी. बच्ची की मौत की सूचना मिलकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है. पोस्टमॉर्टम के रिपोर्ट के बाद ही बच्ची की मौत की वजह स्पष्ट होगी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
मोनालिसा के फैंस के लिए दुःख भरी खबर
Maggi: मैगी खाई तबीयत खराब
यह दर्दनाक घटना रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के जरमई गांव की है. परिजनों ने बताया कि नौवीं कक्षा की छात्रा रिया साहू 7 जनवरी की शाम ट्यूशन से पढ़कर अपने घर लौटी. उसे भूख लगी थी तो उसने मां के साथ मैगी बनाई.
- Advertisement -
उसने मां के साथ मैगी बनाई
रिया ने जैसे ही मैगी खाई उसकी तबीयत खराब हो गई. लगातार हालत बिगड़ती देख घरवाले उसे आनन-फानन में सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे रीवा ले जाने को कहा. घरवाले रिया को रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन, यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
Redmi Note 13 5G सीरीज भारत में होगी न्यू फीचर्स के साथ लॉन्च, आइए जानते है और क्या क्या है फीचर्स
Maggi: बेटी की जिद पर मां ने बनाई मैगी
परिजनों ने बताया कि रिया को मैगी बहुत पसंद थी. उसने घर आकर मां से कहा कि मैगी खानी है. लेकिन, उसकी मां ने कहा कि घर का खाना बना हुआ है, वह खा ले. रिया ने मां की बात को अनसुना किया और मैगी खाने की जिद की. उसकी जिद पर मां और बेटी ने मिलकर मैगी बनाई.
इसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. दूसरी ओर, पुलिस को भी रिया की मौत की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसने परिजनों और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान लिए. कागजी और कानूनी प्रक्रिया करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. हर पहलू पर जांच की जाएगी. पुलिस को आशंका है कि मैगी एक्सपायरी डेट की हो सकती है.