Major train accident: हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद रेलवे ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही रोक दी।
इस रूट पर 14 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं 38 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाड़ियां अप-डाउन करती हैं। जो प्रभावित हुई हैं।
शुरूआती जांच के बाद बताया गया कि मालगाड़ी का एक्सल टूट गया था, जिससे लगे झटके के बाद मालगाड़ी से कंटेनर जा गिरे। वहीं मालगाड़ी के पिछले पहिए डीरेल होने की भी सूचना है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
वहीं करीब साढ़े 7 घंटे बाद रेलवे ने रिपेयरिंग कर दिल्ली-अंबाला रेल लाइन को ठीक कर दिया है। इस पर करनाल से अंबाला मालगाड़ी भेजकर ट्रायल किया जा चुका है। वहीं अंबाला से दिल्ली रेल लाइन की अभी रिपेयरिंग की जा रही है।
करनाल में दुकानदार पर बाइक पर आए बदमाशों ने की फायरिंग
2 तरफ से डायवर्ट की एक्सप्रेस ट्रेन
दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 रूट से टायवर्ट किया गया है। एक रूट जाखल
जींद होते हुए है और दूसरा रूट से गाड़ियों अंबाला की तरफ से सहरानपुर, मेरठ होते हुए दिल्ली की तरफ
भेजी जा रही हैं।
Major train accident: करनाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्री वापस लौटे
अनिल विज की एक पोस्ट ने हरियाणा BJP में हलचल मचाई
घटना के बाद करनाल रेलवे स्टेशन पर अपनी अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को वापस लौटना पड़ा।
यात्री शिवानी, मुस्कान, बुद्धिराजा, पवन कुमार व अन्य ने कहा कि ट्रेनों के रूट डायवर्ट हुए हैं। हमें अमृतसर
और लुधियाना जाना था, लेकिन अब हमारी ट्रेन ही नहीं आ रही। जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है। टिकट
काउंटर पर भी टिकट नहीं मिल रही। अब हमें बस से जाना पड़ेगा। जिसमें किराया भी ज्यादा खर्च होगा और
हमारा समय भी बर्बाद होगा।
RPF अधिकारी बोले- 6 पहिये डिरेल हुए
बेरिल तूफान की वजह से वर्ल्ड कप विनर टीम 36 घंटे बाद भी बारबाडोस में
रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के इंस्पेक्टर दिनेश मीणा ने बताया कि करीब 3 किलोमीटर का ट्रैक डैमेज हुआ है।
6 पहिये डिरेल हुए हैं। पहले एक लाइन को चालू किया जाएगा। जिससे ट्रेनों की मूवमेंट शुरू हो जाएगी। साथ
ही दूसरी लाइन को भी ठीक कर लिया जाएगा। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। कोशिश है कि
यह काम जल्दी से जल्दी किया जाए ताकि लोगों को परेशानी न आए।