Married Woman Dies: हरियाणा में करनाल के सेक्टर-16 में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता ने प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के दो साल बाद आज परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली है. इससे पहले वह अपनी बेटी से भी नहीं मिले थे. आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
Married Woman Dies: अस्पताल के बाहर बच्ची के परिजनों का हंगामा
परिजनों के मुताबिक वे चूरनी गांव के रहने वाले हैं और लड़का राजबीर चूरनी गांव में ही रहता था. वह उनकी 17 वर्षीय बेटी रजनी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। दो साल पहले ही उसने प्रेम विवाह किया था। हम महिला मंडल भी गए, लेकिन वहां भी लड़की को हमसे मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद वह कुंजपुरा थाने भी गए, वहां भी हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया.
अब दो साल बाद हमें हमारी बेटी की मौत की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि लड़का करनाल के सेक्टर-16 में किराए के मकान में रहता है और उनका एक बच्चा भी है, जो करीब एक साल का है. इन लोगों ने हमारी बेटी पर बहुत अत्याचार किया और उसकी हत्या कर दी गयी. हम 27 मई को करनाल अस्पताल पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब मीडिया को बुलाया गया तो पुलिस ने एक एप्लीकेशन लिखी.
इंटरव्यू में पूछा गया एक साधारण सा सवाल! शख्स ने दिया ऐसा जवाब; 2 मिनट में हो गया आउट
लड़की को भूखा-प्यासा रखने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि राजबीर पहले गुंडागर्दी करता था। उन्होंने हमारी बेटी
को भूखा-प्यासा रखा. अब बताया जा रहा है कि लड़की को टीबी थी, लेकिन ऐसी कोई
रिपोर्ट हमारे सामने नहीं आई। लड़की की सास, ससुर, पति और परिवार के अन्य सदस्यों
ने उनकी बेटी की हत्या कर दी. अब आरोपी अपने ससुराल वाले स्थान से फरार है।
अगर उसकी बेटी की मौत बीमारी से हुई है तो आरोपी मौके से फरार क्यों है। परिजनों
ने बताया कि रजनी उस वक्त 17 साल की थी और राजबीर के साथ भाग गई थी. उस
समय रजनी का वजन 48 किलो था और अब उनका वजन 28 किलो हो गया है।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.