Muktar Ansari: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Muktar Ansari) की कार्डियक अरेस्ट से गुरुवार रात को मौत हो गई। मुख्तार को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में रात 8:25 बजे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज (Medical College) ले जाया गया था ।
9 डॉक्टर्स ने इलाज किया पर अंसारी को बचाया नहीं जा सका। बैरक में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गए थे । 3 डॉक्टर का पैनल शव का पोस्टमॉर्टम करेगा। मुख्तार को आज ही गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जा सकता है।
क्या आपको भी कई दिनों से हो रही है खांसी, कहीं ये टी.बी. के लक्षण तो नहीं
पूरे राज्य में सुरक्षा सुरक्षा बढ़ा दी गई। मऊ और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। DGP मुख्यालय ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
- Advertisement -
पहले मंगलवार को मुख्तार की तबीयत बिगड़ी थी। तब 14 घंटे अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। कुछ दिन पहले ही मुख्तार के भाई अफजाल ने भी दावा किया था कि उसे धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है। मुख्तार अंसारी 2005 से सजा काट रहा था। अलग-अलग मामलों में उसे 2 बार उम्रकैद हुई थी।
Muktar Ansari: अब्बास के वकील ने कहा
कासगंज जेल में बंद मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज याचिका लगा सकता है। माना जा रहा है कि वह मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए पैरोल मांगेगा। अब्बास के वकील के मुताबिक, हम याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए कोर्ट से गुजारिश करेंगे।
General Knowledge: वह कौन सी चीज़ है जो हमें दो बार मुफ़्त मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं?
आज 3 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी का करेगा पोस्टमॉर्टम
बांदा के पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात कर दिएगए हैं। सुबह 8 बजे मुख्तार का पंचनामा भरा जाएगा। इसके बाद 3 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार का पोस्टमॉर्टम करेगा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव सड़क मार्ग से गाजीपुर लाया जाएगा।