Pakistan India NEWS: भारतीय रक्षा बल चीन और पाकिस्तान सीमाओं पर निगरानी के लिए 97 मेड-इन-इंडिया’ ड्रोन खरीदने के लिए तैयार हैं. अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के फैसले के बाद, भारत अब ‘मेक-इन-इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत 97 अत्यधिक सक्षम ड्रोन खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया, “रक्षा बलों ने संयुक्त रूप से एक साइंटिफिक स्टडी किया. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि जमीन और समुद्र दोनों पर नजर रखने के लिए 97 मध्यम ऊंचाई की ड्रोनों की आवश्यकता होगी.
रंगों से नहीं जूतों से खेली जाती है होली , क्यू शुरू हुई थी जूतामार होली की परंपरा
चीन-पाक की हर हरकत पर नजर
इंडियन एयरफोर्स 10 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से इन ड्रोनों की खरीदारी करने जा रही है. इसमें मानवरहित हवाई वाहन होंगे जो लगातार 30 घंटे तक उड़ान भर पाएंगे. चीन-पाक की हर हरकत पर नजर! भारत 10 हजार करोड़ से अधिक कीमत के 97 मेड-इन-इंडिया ड्रोन खरीदेगा
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन एयरफोर्स 10 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से इन ड्रोनों की खरीदारी करने जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा मानवरहित हवाई वाहन होंगे जो लगातार 30 घंटे तक उड़ान भर पाएंगे.
मलेशिया की लापता फ्लाइट MH370, 10 साल में किए 100 करोड़ खर्च, शायद फिर तलाश करने की हो रही तैयारी
Pakistan India News: ये आएगी लागत
दस हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से खरीदे जाने वाले यह ड्रोन पिछले कुछ सालों में तीनों सेनाओं के बेड़े में शामिल किए गए 46 से अधिक हेरॉन यूएवी से अलग होंगे.
जानकारी के मुताबिक पुराने ड्रोन्स को ‘मेक-इन-इंडिया’ के माध्यम से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मूल उपकरण निर्माता मिलकर संयुक्त रुप से अपग्रेड कर रहे हैं.
समझा जिसे सर्दी-जुकाम, वो थी खतरनाक बीमारी, दोनों हाथ-पैर काटने पड़े
Pakistan India: 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदगे
इसकी खास बात यह है कि यह ड्रोन को 60 प्रतिशत से अधिक भारतीय सामग्री का प्रयोग करके देश के भीतर अपनी क्षमताओं को बढ़ाना होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने हाल ही में 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने का फैसला किया है. यह ड्रोन हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस श्रेणी के हैं. ज्यादातर इनका उपयोग भारत के विशाल इलाकों की निगरानी के लिए किया जाएगा