Plan B: लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव में जीत की राह आसान करने के लिए अब संघ ने पर्दे के पीछे से कमान संभाल ली है. झारखंड में आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए आरएसएस और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई. बैठक में अहम सीटों पर जीत को लेकर चर्चा हुई. लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सीटों पर जीत को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की क्लस्टर स्तरीय बैठक हुई. बैठक में चुनाव में जीत को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में गिरिडीह, कोडरमा और धनबाद लोकसभा सीट से सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे.
RSS-BJP: संघ का संविधान-सिर्फ हिंदू युवा ही होंगे स्वयंसेवक; अब तक बने 6 RSS प्रमुख
Plan B: पार्टी के सभी बड़े नेता जुटे
गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह, धनबाद और कोडरमा लोकसभा सीट पर जीत पर चर्चा हुई. बैठक का आयोजन संघ की ओर से किया गया. इसमें आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार के अलावा संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं, बीजेपी की ओर से इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, धनबाद सांसद पीएन सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए.
दीपक प्रकाश,बोकारो विधायक बिरंची। नारायण, कोडरमा विधायक नीरा यादव,
गोमिया विधायक लंबोदर महतो, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बाघमारा विधायक
ढुलू महतो, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
बैठक में आरएसएस के तीनों जिलों के पदाधिकारियों के साथ विश्व हिंदू परिषद,
बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
हालांकि, मीडिया को बैठक से दूर रखा गया. बैठक खत्म होने के बाद भी सभी लोग पत्रकारों से बचते दिखे.
एकता पर चर्चा
बैठक की समाप्ति के बाद कोडरमा विधायक नीरा यादव ने कहा कि संघ द्वारा
आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी चुनाव में एकजुट होकर काम करने
की रणनीति बनायी गयी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की तुलना सुई से की और बाकी
पार्टियों को कैंची बताया. कहा कि भाजपा सर्व समाज को जोड़ती है, जबकि