Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं. जिनमें आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, इनकम सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड. इसके साथ ही एक एक्टिव मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर तक बिजली पहुंचना है। अगर आप भी सब्सिडी के साथ सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो फिर आइए जानते हैं पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं, किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी आदि?
आज से बदल जाएंगे बैंको के नियम, जिसका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है?
सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम (rooftop solar system) इंस्टॉल करेगी। इस योजना का लाभ यह है कि इससे न सिर्फ लोगों की बिजली की खुद की जरूरत पूरी होगी, बल्कि वे जरूरत से ज्यादा बिजली होने पर उसे बेच कर कमाई भी कर सकेंगे।
योजना के ऐलान के साथ ही पीएम मोदी ने इस कैंपेन के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने की बात कही है। बता दें कि सूर्योदय योजना के तहत फिलहाल 1 करोड़ घरों पर सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। हालांकि सरकार की ‘नेशनल रूफटॉप स्कीम’ भी है, जिसके तहत सब्सिडी के साथ छतों पर सोलर पैनल लगाया जा सकता है।
Chanakya Nitti के अनुसार ऐसी लड़कियों की ये काम करने की इच्छा रह जाती है अधूरी
Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ
- PM Suryoday Yojana के तहत हर घर तक बिजली पहुंचना आसान हो जाएगा। साथ ही, ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में मदद करेगी।
- इस योजना से बिजली के बिल के भार को कम किया जा सकता है। साथ ही, पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मददगार साबित होगी।
- देश के 1 करोड़ गरीबों और मध्यम वर्ग परिवारों के घरों की छत पर रूफटॉप सोलर लगाया जाएगा। इससे 24 घंटों बिजली की आपूर्ति हो सकती है। साथ ही, बिजली बिल से राहत मिल सकती है।
- इस योजना के जरिए देश में मुफ्त बिजली की समस्या खत्म हो सकती है।
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना किसके लिए है?
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो फिर निम्न मानदंडों को पूरी करना होगा
आम्रपाली और निरहुआ ने एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर खूब किया रोमांस
आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- योजना में आवेदन करने के लिए 18 साल से अधिक की उम्र होनी चाहिए।
- गरीब और मध्यम वर्ग को योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक के पास ओरिजिनल डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- आवेदक गवर्नमेंट सर्विस में है, तो वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में कैसे apply करें
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए अभी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन नेशनल रूफटॉप स्कीम के जरिए लाभ उठाना चाहते हैं, तो https://solarrooftop.gov.in साइट पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः
Amazon की डील में टूट पड़े ग्राहक, जाने क्या है ख़ास
Pradhan Mantri Suryoday Yojana: स्टेप-1: सबसे पहले नेशनल रूफटॉप स्कीम के लिए
https://solarrooftop.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Pradhan Mantri Suryoday Yojana: स्टेप-2
रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना स्टेट सलेक्ट करें, फिर इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को चुनना होगा। फिर आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
स्टेप-3
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा की मदद से लॉगइन कर लें।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना: जरूरी documents
PM Suryoday Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो फिर आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगीः
- आधार कार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड