Ravindra Sangwan JJP: हरियाणा के रोहतक लोकसभा से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रत्याशी रवींद्र सांगवान अपने गांव खरकड़ा के दंडवत पहुंचे. जेजेपी प्रत्याशी घोषित होने के बाद वह पहली बार गांव पहुंचे थे। इसलिए उन्होंने गांव की सीमा से दंडवत होकर चलना शुरू किया और करीब एक किलोमीटर तक चले. तक पेट के बल चलें। इसके बाद उन्होंने गांव के बाबा श्योतनाथ मंदिर में माथा टेका।
गांव खरकड़ा निवासी रवींद्र सांगवान करीब 18 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। अब उन्हें टिकट मिल गया है. सांगवान ने कहा कि उनके मन में आस्था थी, इसलिए वह पेट के बल चलकर मंदिर पहुंचे. गांव में बाबा श्योतनाथ मंदिर की काफी मान्यता है।
Ravindra Sangwan JJP: महम चौबीसी आज तक लोकसभा प्रत्याशी नहीं बने
रवीन्द्र सांगवान ने कहा कि चौधरी देवीलाल परिवार ने ही महम चौबीसी से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है। यह दूसरी बार है जब महम चौबीसी का उम्मीदवार रोहतक लोकसभा से चुनाव लड़ेगा. इससे पहले न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी ने महम चौबीसी से रोहतक से लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा की थी.
18 साल पहले राजनीति में आए
रवीन्द्र सांगवान ने बताया कि वे 2006 में सक्रिय राजनीति में आये और शुरुआत इनेलो से की। इसके बाद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने उन्हें साल 2009 में इनेलो के कलानौर से यूथ क्लब अध्यक्ष का पद सौंपा. वहीं, 2 साल बाद 2012 में उन्हें युवा प्रदेश महासचिव बनाया गया. फिर साल 2015 में उन्हें युवा जिला अध्यक्ष का पद दिया गया.
- Advertisement -
वहीं साल 2018 में उन्हें इनेलो का युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. डॉ. अजय चौटाला ने जेजेपी का गठन किया, फिर रवींद्र सांगवान को युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. तब से लेकर अब तक वह जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष हैं. रवीन्द्र सांगवान के पिता ट्रक ड्राइवर हैं। वहीं, वह दो भाइयों में छोटे हैं।
हर शुभ कार्य की शुरुआत मंदिर से होती है
आपको बता दें कि गांव खरकड़ा स्थित बाबा श्योतनाथ की काफी मान्यता है। जब भी गांव में कोई शुभ काम होता है या किसी के घर में खुशियां आती हैं तो लोग इस मंदिर में माथा टेकने जरूर आते हैं। मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है. ग्रामीणों के अनुसार हर शुभ कार्य की शुरुआत गांव के बाबा श्योतनाथ मंदिर से होती है। वहीं इस मंदिर में कही गई बातों को भी लोग सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।
रोहतक लोकसभा चुनाव की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा? चुनाव का सबसे सटीक और विस्तृत विश्लेषण।