Sasur Bahu Video Viral: शादियों के इस सीजन में एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. कहीं दूल्हा-दुल्हन के डांस के वीडियो सामने आ रहे हैं तो कहीं कुछ मजेदार और हंसी-मजाक कर देने वाली घटनाएं भी सामने आ रही हैं. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स अपने से कम उम्र की महिला के साथ डांस करता नजर आ रहा है.
Sasur Aur Bahu: पति से शिकायत करना भी महिला को भारी पड़ा, कहा अब्बा से रिश्ता बनाओ
Sasur Bahu Video Viral: वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग पुरुष और महिला
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आस-पास शादी का माहौल है. वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग पुरुष और महिला भोजपुरी गाने पर जोरदार डांस कर रहे हैं. इन दोनों ने पूरी शादी में तहलका मचा दिया. लोग शादी छोड़कर उनका डांस देखने आ रहे हैं.
Sasur Aur Bahu: ससुर के साथ फरार हुई बहू, अब दोनों इस हालात में मिले
- Advertisement -
इस वीडियो को ‘छपरा डिस्ट्रिक्ट’ नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इसमें ससुर और बहू दोनों शामिल हैं.
पवन सिंह और मोनालिसा की रोमांटिक बातचीत हुई वायरल
उसने पिता पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाते हुए दोनों को तलाश करने की गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उसकी बात को गंभीरता से नहीं ले रही है। जबकि पुलिस का कहना है कि वह दोनों की गंभीरता से तलाश कर रही है। बूंदी सदर थाना पुलिस के थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया की मामला सिलोर गांव है। वहां के पीड़ित युवक पवन वैरागी ने इस संबंध में अपने पिता रमेश वैरागी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बाबा को भी बहुत मजा आ रहा है मिसिर जी वाला गाने पर 😜😅 pic.twitter.com/gUYK0tcNI2
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) February 20, 2024
मदारी-दर्शक और अपने-अपने जादू! कृष्ण कुमार निर्माण
- Advertisement -
‘मेरे पिता मेरी पत्नी को भगाकर ले गए’
पवन का आरोप है कि ‘मेरे पिता मेरी पत्नी को भगाकर ले गए’। पीड़ित का कहना है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं ले रही है। पवन के छह माह की एक बेटी है। पीड़ित युवक का आरोप है कि वे उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। उसने आरोप लगाया कि उसका पिता पहले भी गलत-सलत हरकतें करता था।
Nose Bleeding: सावधान! नार्मल न समझें नाक से खून आना, हो सकते है ये जानलेवा कारण
उसकी पत्नी सीधे स्वभाव की है और पिता उसे डराता धमकाता भी था। पवन आरसीसी का काम करता है। वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है। सदर थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज का कहना कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पवन बैरागी ने पत्नी को भगाकर ले जाने के लिए पिता पर शक जाहिर किया है।