Holi Festival: रंगों का त्योहार होली आज बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। होली के दिन अपने घर कुछ चीजों की खरीदारी जरूर करनी चाहए।
होली पर घर लाएं ये चीजें
खराब कोलेस्ट्रॉल को ठीक करने के लिए खाए एवोकाडो फल, ये फल हार्ट डिजीज के खतरे को भी करता है कम
कई बार हम सोचते है कि लाख कोशिशों के बाद भी जीवन में सफलता नहीं मिल पा रही है या फिर घर में बरकत नहीं आ रही। हो सकता है कि आपके घर में वास्तु दोष हो. इससे बचने के लिए आप एक खूबसूरत सा वंदनवार या तोरण अपने घर लाएं और इसे घर के मुख्य दरवाजे पर टांग दें.
ये न सिर्फ घर का वास्तु दोष खत्म करता है बल्कि दिखने में भी बहुत सुंदर लगता है. घर के उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में एक एक्वेरियम रखें क्योंकि इसे भगवान कुबेर का स्थान माना जाता है.
- Advertisement -
अपने वर्कआउट सत्र के दौरान मेकअप लगाना करें बंद
Holi Festival: घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि
इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. घर में धन आगमन के लिए भी इसे अचूक उपाय माना जाता है. होली के दिन अपने घर में बांस का पौधा जरूर लाएं. बांस का पौधा घर में सौभाग्य लेकर आता है. इससे घर के सदस्यों की सेहत भी अच्छी रहती है. आपने देखा होगा कि लोग अक्सर आर्थिक रूप से परेशान रहते हैं तो होली के दिन चांदी का सिक्का खरीदकर घर लाएं.
होली के दिन ऐसा करने से घर में आर्थिक परेशानियां खत्म हो जाती हैं. चांदी के इस सिक्के को लाल या पीले कपड़े में लपटेकर उसके ऊपर हल्दी लगाकर अपनी तिजोरी में रखें. इस उपाय से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है.
धातु का कछुआ घर लाए
क्या डायबिटीज में खाली पेट फल खाना चाहिए?
हिंदू धर्म में कछुए को बहुत ही पवित्र जीव माना जाता है. ऐसे में होली के दिन धातु से बने कछुए को खरीदकर घर लाना शुभ माना जाता है. इसमें इस बात का ध्यान रखें कि कछुए की पीठ पर श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र जरूर लिखा हुआ होना चाहिए. कछुए को घर में बने पूजा स्थल पर स्थापित करना अच्छा होता है. इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और हमेशा के लिए आपके घर में निवास करने लगती हैं.
- Advertisement -
Holi Festival: होलिका दहन की राख का करें छिड़काव
शराब पीने वालों से लगवाई उठक बैठक! करनाल में CIA की टीम ने शराबियों पर की कार्यवाही
होलिका दहन की रात्रि पर दहन स्थल से राख को घर लाएं और उसे घर के हर एक हिस्से में छिड़काव कर दें. फिर होली के दिन सुबह घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार को बांध दें. इससे मां लक्ष्मी का प्रवेश घर में बना रहता है.
घर के मुख्य द्वार पर आम या फिर अशोक के पत्तें का वंदनवार लगा सकते हैं. इसके अलावा घर में ड्रैगन की मूर्ति या चित्र रखना भी बहुत अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर के सदस्य सुरक्षित रहते हैं. घर के सदस्यों को बुरी नजर नहीं लगती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.