Snake is More DangerousL: दुनिया में लगभग सांपों की 600 जहरीली प्रजातियों के साथ 3,971 ज्ञात सांप प्रजातियां हैं, इनमें से लगभग 200 सांप इंसान को मारने में सक्षम होते है. वही कई बार सांप के काटने से नही व्यक्ति उसके काटने मात्र के डर से ही मर जाते है जबकि वो सांप जहरीला होता ही नही।
वही देखा गया है कि भारत में केवल करैत और गेहुअन सांप ही ज्यादा काटते हैं. इन दोनों सांपों के काटने की वजह से ही मौते होती है। सांप के काटने से व्यक्ति जितना डरता है सांप का जहर उतना ज्यादा उनके शरीर मे तेजी से फैलता हैं. गेहुअन और करैत सांप के डसने से व्यक्ति को घबराना नही चाहिए बल्कि तुरंत अस्पताल जा कर ईलाज करवाना चाहिए।
इन 5 तरह के फूड्स को ज्यादा खाने से बढ़ता है कैंसर का खतरा, डॉ. ने बताई वजह
जानकारों की माने तो सांप अलग-अलग तरीके से डंसते है.
गेहुअन सांप तो किसी को भी चलते-फिरते डस लेता है. जिसके डसने से उस व्यक्ति का शरीर का रंग नीला होने लगेता है और मुंह से झाग निकलने लगती है. इसके साथ करैत सांप अधिकतर बिस्तर पर सोते वक्त डसता है.
- Advertisement -
करैत के डसने से मुंह से झाग निकलने लगता है और उसी तरह रंग नीला पड़ने लगता है. करैत प्रजाति के सांप बिस्तर पर ही डसते हैं. करैत को व्यक्ति को गर्मी पसंद होती है.
वर्षा के मौसम में सांप के डसने की घटना गर्मी के मुकाबले अधिक होती है. सांप के डसने से अधिक मौत तो जहां इलाज समय पर नहीं मिलने से होती है. करैत सांप को भारत में काला नाग कहा जाता है.
सिर्फ 5 मिनट में पहचानें दूध असली है या नकली! इन 5 तरीकों से लगाएं मिलावटी दूध का पता!
Snake is More DangerousL:जानकार बताते है कि
सांप अगर आपको डस लेता है तो टाइट कपड़े और जूते तुरंत उतार कर फेंक दे . जिस जगह सांप ने काटा है वहां तुरंत पट्टी बांध लें. पट्टी बांधने के लिए पेड़ की छाल, अखबार प्रयोग कर सकते हैं. वही डसने वाले स्थान जख्म से छेड़छाड़ ना करें, पट्टी बांधने के बाद तुरंत अस्पताल लेकर जाएं.
चीन-पाक की हर हरकत पर पैनी नजर! 10 हजार करोड़ से अधिक कीमत के 97 मेड-इन-इंडिया ड्रोन खरीदेगा भारत
- Advertisement -
भारत में दस प्रकार के बिना जहरीले और चार तरह के जहरीले सांप घरों में आते हैं.
बिना जहर के सांप की बात करे तो धामिन, हरहरा, कुकरी, तेलिया, डोरहा, बेहरा और साखर हैं. वही जहरीले सांपों में गेहुअन, करैत ( काला नाग ), सुस्कार और फुरसा सांप विशेष हैं.