Social worker Meenu Beniwal: समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव लुदेसर व निर्वाण गांव के किसानों को बड़ी सौगात दी है। दोनों गांवों में लाखों रुपये की लागत से मोगा डालने के कार्य का शुभारंभ सोमवार को करवाया। इस पर किसानों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। कप्तान समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि किसानों के खेतों में पर्याप्त पानी पहुंचेगा। इससे ही किसान खुशहाल व आर्थिक तौर पर मजबूत होगा। इसी सोच के साथ किसानों के खेतों में सिंचाई पानी पहुंचने के लिए कार्य किया जा रहा है।
Social worker Meenu Beniwal: समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने वरूवाली नहर
गांव लुदेसर में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने वरूवाली नहर के 38 हजार लेफ्ट में मोगा डालने के कार्य का शुभारंभ किया। यहां पर करीबन 22 एकड़ में मोगा डालने का कार्य किया जाएगा। इससे टेल पर पड़ने वाले किसानों को भी पानी पर्याप्त मिलेगा। इस दौरान किसानों ने कहा कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने निहाल कर दिया।
पानी के अभाव में किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। क्योंकि पहले जो खाल बना हुआ था। वह काफी कंडम हो चुका था। इस मौके पर पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, गांव के सरपंच प्रतिनिधि बलविंद्र सिंह, भाल सिंह गाट, जगनारायण गाट, बुधराम, संजय गाट, बंसीलाल, कदम सिंह, लाधु राम, बृजमोहन, शंकरलाल, रणजीत बाना, बलराम कासनियां प्रदीप कुमार, साधुराम व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं
शिव मंदिर धर्मशाला में सोमवार शाम समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल पहुंचे। इसके बाद दुकानदारों ने मांग की सड़क पुनर्निर्माण से पहले गंदे पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। पूर्ण दास महाराज, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सतबीर सहारण, पूर्ण सरपंच रणजीत कासनियां, पूर्व प्रधान लालचंद सोनी, पंच प्रेम कुमार मेहता ने कहा कि दुकानों व घरों के गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही।
- Advertisement -
इसके लिए रोड पुनर्निर्माण से पहले गंदे पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की समस्या चौपटा में 10 वर्ष से बनी हुई है. जब भी रोड बनाया जाता है पानी की वजह से टूट जाता है। ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि चौपटा में पानी के निकासी के उचित प्रबंध किए जाएंगे। बैनीवाल के पहले के कार्य कुछ इस तरह से…