SSY Vs SIP: आजकल सरकार बेटियों के लिए समय-समय पर नई स्कीमें लाती रहती है. अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए सुरक्षित दगहें पैसा निवेश करना चाहते है लेकिन आप ये सोच रहें है कि SSY या SIP में से कौन सी स्कीम में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद है तो आज हम आपको बताते है कौन सी स्कीम आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है तो जान लें निवेश को लेकर पूरा गणित…
मकान, इक्विटी, कमर्शियल प्रॉपर्टी, बॉन्ड्स या गोल्ड किसमें सबसे ज्यादा पैसा लगाते हैं अमीर लोग
बेटियों के पैदा होने के साथ ही उनके भविष्य को लेकर चिंतित माता-पिता उनके नाम पर सेविंग करना शुरू कर देते है। बेटी के नाम से अगर इन्वेस्टमेंट करने के बारे में आप भी विचार कर रहे हैं तो आपके पास इसके लिए दो बेहतरीन विकल्प हैं.
पहला, सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए आप गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम (Guaranteed return scheme) में पैसा लगा सकते हैं, दूसरा कि आप मार्केट लिंक्ड म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश कर सकते हैं. जानिए कहां आपको कितना रिटर्न मिलेगा. इसके पीध्दे के पूरे गणित के लिए खबर को विस्तार से पढ़ें।
43 इंच स्मार्ट टीवी मिल रहा हैं मात्र 12 हजार से भी कम, साउंड भी कमाल
SSY Vs SIP: सुकन्या समृद्धि स्कीम
सरकार बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme 2024) चलाती है. इस स्कीम में 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है. मिनिमम 250 रुपए सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपए इस स्कीम में जमा किए जा सकते हैं. ये स्कीम 21 साल में मैच्योर होती है और 15 साल लगातार इस स्कीम में माता-पिता को बेटी के नाम से पैसा जमा करना होता है. 10 साल तक की बेटी के माता पिता इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
आईये जानिए, गाजर के जूस पीने के जबरदस्त फायदे
और स्कीम के जरिए अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं. ये स्कीम उन पैरेंट्स के लिए काफी अच्छी है जो सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम (Guaranteed return scheme) पर भरोसा करते हैं. लेकिन यदि आप थोड़ा रिस्क उठा सकते हैं, तो बेटी के लिए Mutual Funds में भी SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. मार्केट लिंक्ड होने के कारण इसमें आपको सुरक्षा की गारंटी तो नहीं दी जा सकती. लेकिन 21 साल में इसके जरिए काफी मोटा फंड जमा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि 5000 रुपए महीने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा और अगर इतने ही अमाउंट की SIP शुरू की जाए तो क्या मिलेगा?
Yamaha FZ-X में मिल रहा है कमाल के फीचर्स के साथ शानदार माइलेज, कीमत सुन हो जायेंगे खुश
5000 रुपए हर महीने डिपॉजिट करने पर SSY का रिटर्न
यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में 5000 रुपए हर महीने निवेश करते हैं तो 15 सालों में 9,00,000 रुपए इन्वेस्ट होंगे. इसके बाद माता-पिता को इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट नहीं करना होगा. लेकिन उस रकम को लॉक रखा जाएगा. 21 साल बाद स्कीम मैच्योर होगी. 8.2 फीसदी ब्याज के हिसाब से देखें तो इस स्कीम पर 18,71,031 रुपए ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर 27,71,031 रुपए मिलेंगे.
देश के 80 करोड़ गरीबों को मिलेगा मुफ्त में राशन, जानें पूरी डिटेल
SSY Vs SIP: 5000 रुपए की मंथली SIP से कितना रिटर्न
अगर आप हर महीने 5000 रुपए SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स (mutual funds) में लगाते हैं तो 15 सालों में आप 9,00,000 रुपए यहां भी निवेश करेंगे. SIP पर औसत रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. ऐसे में अगर 12 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 15 सालों में 9 लाख के निवेश पर 16,22,880 रुपए ब्याज मिलेगा और इस रकम को अगर 15 सालों में ही निकाल लिया जाए तो आपको 25,22,880 रुपए मिलेंगे, जो कि सुकन्या समृद्धि (SSY) पर 21 साल में मिल रहे रिटर्न के आसपास ही है.
स्टेट बैंक में 8773 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स
यदि आप इस निवेश (Investment plan) को 1 साल के लिए और जारी रख लें यानी 15 की बजाय 16 साल आप इसमें निवेश कर लें, तो 12 फीसदी के हिसाब से 29,06,891 रुपए मिलेंगे, जोकि पुरानी सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के रिटर्न से कहीं ज्यादा हैं. अगर आप इस निवेश को 21 साल तक लगातार जारी रखें तो आप SIP के जरिए 56,93,371 रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं. जबकि 21 सालों में आपका निवेश कुल 12,60,000 रुपए का होगा. यानी आपको निवेश पर 44,33,371 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे.