Student and Reels: सोशल मीडिया पर आजकल रील्स बनाने का काफी प्रचलन है. हर कोई एक ट्रेंड को फॉलो करता है और उस पर रील्स बनाने लग जाता है. रील्स बनाने में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शामिल है.
आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का काफी चलन है. हर कोई एक ट्रेंड को फॉलो करता है और उस पर रील्स बनाने लग जाता है. रील्स बनाने में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शामिल है. लेकिन अब MP के एक कॉलेज में रील्स को लेकर नोटिस जारी किया है.
Student and Reels: महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं को रील बनाना
दरअसल सतना गहरानाला स्थित शासकीय महाविद्यालय में फिल्मों की धुन और डायलागों पर महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं को रील बनाना अब महंगा पड़ सकता है. कॉलेज के प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर में ऐसे ही मामला सामने आने के बाद एक नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी है. नोटिस की प्रतिलिपि अनुशासन समिति के अलावा समस्त विभागाध्यक्षों को भी प्रेषित की गई है.
- Advertisement -
घर से मिला सुसाइड नोट नहर किनारे स्कूटी, नहर में छलांग लगाने की अशंका
आधुनिकता के इस दौर में छात्र और छात्रा शिक्षा के पवित्र मंदिर में पढ़ने की बजाय अब रील बनाने पर फोकस कर रहे हैं. सतना डिग्री कॉलेज के छात्र और छात्राएं कॉलेज परिसर और क्लासरूम के अंदर रील बना रहे हैं. गीत के बोल और डायलॉग भी इतने फूहड़ होते है, कि अश्लीलता की श्रेणी में आ जाते हैं.
पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में मिथुन और मीन राशि वालों को होगी धन की प्राप्ति, मिलेगा भाग्य का साथ
Student and Reels: छात्र-छात्राओं की रील हुई वायरल
दरअसल बीते दिनों सतना के गहरानाला स्थित शासकीय महाविद्यालय रिसर में बॉलीवुड के एक गाने पर कॉमर्स संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा डांस की रील बनाने का मामला सामने आया था. जो अब जमकर वायरल हुआ है.
डिग्री कॉलेज परिसर में न केवल छात्र-छात्राओं ने नृत्य कर वीडियो बनाये बल्कि उनको वायरल भी कर दिया. इसकी जानकारी जैसे ही कॉलेज प्रबंधन को मिली वैसे ही संजीदगी से लेते हुए निर्देश जारी किये गये.
- Advertisement -
रात को सोने से पहले दूध में ये चीज मिलाकर पीने से हो जाता है जीरो स्ट्रेस
कार्यवाही की जाएगी
प्राचार्य डॉ. शिवेश प्रताप सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रील को लेकर चेतावनी जारी की है कि यदि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में इस प्रकार से रील फिर बनाई गई
तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी. नोटिस में लिखा गया है कि इस प्रकार से खुलेआम महाविद्यालय परिसर में नृत्य कर अनुशासनहीनता में आता है. अब देखना यह है कि कॉलेज प्रबंधन इन छात्रों के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है.