Terrorist Attack in Rajori: जम्मू के राजौरी जिले में आठ आईईडी समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद होने के एक दिन बाद आतंकियों ने शाहदरा शरीफ इलाके में हमला कर दिया. मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे समाज कल्याण विभाग के एक कर्मचारी की पहले से घात लगाए आतंकियों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे कुंडा टोपा गांव में घटी.
Terrorist Attack in Rajori: रजाक का परिवार शुरू से ही आतंकियों के निशाने पर
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने रजाक के छोटे भाई ताहिर चौधरी उर्फ लाल हुसैन को निशाना बनाया था, जो सेना की टेरिटोरियल आर्मी में कार्यरत हैं. अनजाने में उन्होंने रजाक को अपनी गोलियों का निशाना बना लिया. आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही ताहिर के परिवार वाले उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए. बताया जा रहा है कि रजाक के पिता मोहम्मद अकबर की भी 12 साल पहले आतंकियों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद ही रजाक को अपने पिता की जगह एसआरओ 143 में नौकरी मिल गई. रजाक का परिवार शुरू से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है. लक्ष्य हत्या
कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गयी
जानकारी के मुताबिक, राजोरी में तैनात समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक मोहम्मद रजाक कुंडा टोपा गांव की मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे. रास्ते में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने जैसे ही उन्हें देखा तो गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोली लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़ा. इसके बाद आतंकी भाग निकले। गोलियों की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर आए तो रजाक खून से लथपथ पड़ा था। कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक रजाक के पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे. गांव में प्रवेश करते समय सुरक्षा बलों द्वारा अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. सुरक्षा बलों को आशंका है कि आतंकियों ने भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से घात लगाई होगी और मौके पर पहुंचते ही हमला कर सकते हैं.