Trendy Makeup: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर दुल्हन शादी वाले दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती है। लेकिन सुंदर दिखने के चक्कर में अपने मेकअप के साथ गड़बड़ ना कर लें। कई बार ज्यादा मेकअप या आउटडेटेड मेकअप ना केवल आपके ब्राइडल लुक को बोरिंग बना देते हैं बल्कि लाइफ टाइम उन फोटोज को भी खराब कर देते हैं। तो अगर आप चाहती हैं कि दुल्हन वाला मेकअप बिल्कुल ट्रेंडी और परफेक्ट दिखे तो साल 2024 के इन लेटेस्ट मेकअप लुक को ट्राई करें।
नेचुरल ग्लो
मिनिमम मेकअप और नेचुरल ग्लो लड़कियों की पहली पसंद बन गई है। शादी से महीनाभर पहले से ही स्किन को ग्लोइंग बनाने की तैयारी करें। फिर मेकअप के लिए लाइटवेट फाउंडेशन, ग्लोइंग प्राइमर और सॉफ्ट हाईलाइटर का इस्तेमाल करें। जिससे स्किन पर नेचुरल शाइन दिखे और आप हैवी मेकअप से बचे रहें।
चट्टान की तरह जमा यूरिक एसिड को भी पूरी तरह साफ कर देगी ये चटनी
Trendy Makeup: बोल्ड आई मेकअप विद न्यूट्रल लिप शेड
बोल्ड आई मेकअप के साथ सॉफ्ट न्यूट्रल शेड लिप कलर इस बार भी ट्रेंड में है। फॉल्स लैशेज के साथ स्मज प्रूफ काजल और आईलाइनर और आईशैडो का इस्तेमाल करें। जिससे मेकअप सारी रात फ्रेश दिखे।
आईब्रो हो वेल पॉलिश्ड
फेस को परफेक्ट शेप देना चाहते हैं तो अच्छी तरह से डिफाइन आईब्रो को जरूर सेट करें।
मेकअप में सबसे पहले आईब्रो को अच्छी तरह से सेट करें। खाली गैप को भरें और टिंटेड ब्रो
जेल की मदद से नेचुरल आर्क और शेप दें। जिससे आंखों के साथ पूरे चेहरे की नेचुरल
ब्यूटी दिखती है।
उम्र के हिसाब से क्या होना चाहिए आपके सोने का समय; आइए जानते है सही जवाब
Trendy Makeup: स्पार्कली या ब्लश टोंड आईज
आंखों के मेकअप में स्पार्कल और ग्लिटर का इस्तेमाल करें या फिर ब्लश शेड की मदद से
आंखों का मेकअप कंप्लीट करें। ये दो आई मेकअप चेहरे को नेचुरल चार्म और बैलेंस बनाने
में मदद करेंगे।