Vikshit Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को गांव दरड़ में पहुंची। गांव में यात्रा का पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वर्चुअली संदेश भी सुनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नगर निगम करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि देशवासियों को विकसित भारत के संकल्प से जोडने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है।
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जन-जन के सशक्तिकरण को समर्पित कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु सरकार कटिबद्ध है।
सरकार ने बदली सत्ता की परिभाषा- हरविंद्र कल्याण
प्रदेश सरकार की योजनाओं का हर व्यक्ति को मिले लाभ
मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि आम आदमी सुचारू रूप से जिंदगी जिए और सरकार की जनकल्याणिकारी नीतियों एवं योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को प्राथमिकता दी है जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था।
- Advertisement -
खुद रहे अविवाहित लेकिन करवाया सैकंडो जरुरतमंदो का विवाह
Vikshit Bharat Sankalp Yatra: गरीब परिवारों का चूल्हा हो धुंआ रहित
गरीब परिवारों का चूल्हा धुंआ रहित हो, इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिए है। उन्होंने ने कहा कि अब हरियाणा में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार की बेटी को कॉलेजों में मुफत शिक्षा दी जाएगी। ऐसे गरीब परिवार जिन के घर में कोई नौकरी नहीं है उसे 5 अंक अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। इस मौके पर मेयर ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
अनुराधा नक्षत्र के अनुसार मालामाल होंगी ये राशियां
आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को करेंगे साकार
मेयर ने कहा कि विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह दूरदर्शी विजन है जिसके साकार होने से भारत वैश्विक स्तर पर एक मजबूत और प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान कायम करेगा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री सुनील गोयल ने उपस्थित नागरिकों को एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। नागरिकों ने शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।
मिले उज्ज्वला कनैक्शन
कार्यक्रम के दौरान पात्र महिलाओं कुलजीत कौर, लाजो, शिवानी आरती व कविता का मुख्य अतिथि द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त कनैक्शन दिए गए।
- Advertisement -
शेडनेट और पॉलीहाउस दोनों में क्या है अंतर? चलो जानते है
Vikshit Bharat Sankalp Yatra: बना आयुष्मान कार्ड
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव दरड़ में 9 पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इनमें मुकेश, रविला, जगदीप, कार्तिक, संदीप, बीरो, ज्ञान चंद, राजेन्द्र और शशिपाल के नाम शामिल हैं