Visit Mata Vaishno Devi: हाल सही में जम्मू संभाग में हुए आतंकी हमलों के बावजूद मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं। कटड़ा से लेकर भवन तक चहल-पहल बनी हुई है। मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है
कि जून महीनें में सिर्फ में आठ दिन में 3,25000 से अधिक। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चारों रोजाना
38000 से 45000 के बीच श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटड़ा पहुंच रहे हैं। रविवार शाम
छह बजे तक 28800 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके
थे और लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी था।
बैठक में कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता का जताया आभार
मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर जोश
यात्रा नंबर दो पर पंजीकरण को लेकर चिल्लाती धूप में आतंकी हमलों पर आस्था भारी, बड़ी संख्या
में देशभर से उत्साह के साथ माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु राष्ट्र विरोधी तत्व अपने नाकाम
इरादों में सफल न हो सके। मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर पुलिस व सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क है
और प्रशासन व माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भी पूरी तरह से अपनी नजरें बनाए हुए हैं। नौ जून रविवार
जिस दिन आतंकियों ने रियासी शिवखोड़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया था उस दिन 44,453
श्रद्धालुओं ने सुरक्षा के मद्देनजर मां वैष्णो देवी।
PM Modi पहले परीक्षा पर चर्चा करते थे; लेकिन NEET की परीक्षा पर चर्चा से बच रहे हैं: अनुराग ढांडा
visit Mata Vaishno Devi: बड़े पैमाने में तलाशी जारी रखे हुए
त्रिकुटा पर्वत पर पुलिस, सुरक्षा बल और अन्य एजेंसियों के अधिकारी व जवान बड़े पैमाने में तलाशी
जारी रखे हुए हैं ताकि आरंभ करने से पहले कटड़ा में काउंटर इंतजार करते श्रद्धालु जागरण मां वैष्णो
देवी के चरणों में हाथ लुगाई थी । 10 जून को 42241, को 40316, 13 जून को 38980, 14 जून को 37845,
15 जून को 39,331 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे।
भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान पसीने से तरबतर होते नजर आए पर
इसी बीच मां वैष्णो देवी के मार्ग पर बने शेडों के साथ ही पेड़ों के नीचे आराम करते नजर आए। अगले
दो-तीन दिन इसी तरह से मौसम रहेगा और गर्मी का सामना करना पड़ेगा।