Vivah Muhuart April 2024: श्री श्याम बाला जी ज्योतिष केंद्र के संचालक पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि इस समय सूर्यदेव मीन राशि में विराजमान हैं जो कि 13 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर उच्च राशि मेष में गोचर करेंगे तो खरमास का समापन होगा जिसके बाद शुभ कार्यों की शुरुआत होगी।
वही 22 अप्रैल से शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण मई और जून में शादी का कोई मुहूर्त नहीं दिख रहा. सीधे 2 जुलाई से विवाह मुहूर्त तो है लेकिन 16 जुलाई से लेकर 12 नवंबर तक चातुर्मास के चलते एक भी शादी का मुहूर्त नहीं है.
पंडित विनोद शास्त्री के अनुसार
पंडित विनोद शास्त्री के अनुसार 30 दिनों तक खरमास लग जाता, इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किया जाता. खरमास खत्म होने के बाद विवाह की शहनाइयां बजने लगेंगी. अप्रैल माह में शादी के लिए शुभ मुहूर्त 18 अप्रैल गुरुवार को मिल है. मघा नक्षत्र है की तिथि पर भी विवाह करना शुभ रहता है.
- Advertisement -
Vivah Muhuart April 2024: दूसरा शुभ मुहूर्त 19 अप्रैल को एकादशी के अवसर पर है
इस दिन मघा नक्षत्र है. इस एकादशी की तिथि पर शादी करना बहुत शुभ माना जाता है.
होली पर लड़कियों ने की स्कूटी पर ‘अश्लील हरकत’, वीडियो वायरल होते ही कटा 33 हजार का चालान
तीसरा शुभ मुहूर्त 20 अप्रैल नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी के दिन है
चौथा शादी का आखिरी मुहूर्त का शुभ समय 21 अप्रैल रविवार के दिन की त्रयोदशी तिथि में है. इस दिन नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है.
विवाह के मुहूर्त के लिए एक बार अपने पंडित जी से संपर्क जरुर करे।