Luxurious Hotel: दुनिया में तरह तरह के अजूबे है कही अजीबो गरीब पार्क है तो कही रेलवे स्टेशन कही अजीबों गरीब पहाड़ी है तो कही अजीबो गरीब होटल। वही बात करे एक ऐसे होटल की जो पानी के अंदर बना है जो किसी महल से कम नही है।
इसके अंदर से जब आप बाहर देखते है तो मछलियां ही मछलियां नजर आती है। वही इस होटल में रूकने के लिए भारी भरकम किराया देना पड़ता है। ये होटल दुनिया का सबसा महंगा अंडरवाटर होटल में सुमार है।
Luxurious Hotel: होटल समुद्र के नीचे बना
ट्रैवल कपल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो कुछ समय पहले पोस्ट किया था इसलिए क्योंकि ये होटल समुद्र के नीचे बना है. ये दुनिया का सबसे महंगा अंडरवॉटर होटल है। पानी के नीचे बने होटल में रहने का आपना ही आनंद है।
- Advertisement -
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये होटल मालदीव्स में है जिसका नाम मुराका है। पानी के नीचे बना होटल समुद्र तल से 16 फीट नीचे बना है जिसमें एक रात ठहराने के 17 लाख रुपये से ज्यादा का किराया देना पड़ता है।
Muktar Ansari जेल में हुआ था बेहोश, कार्डियक अरेस्ट से मौत, बेटे ने लगाया पॉइजन देने का आरोप
भीतर जाने पर कांच की दीवारें नजर आएंगी जसकी दूसरी ओर समुद्र दिखाई देता है
वायरल वीडियो में देखा गया कि लिफ्ट के माध्यम से पानी के नीचे जाया जाता है. भीतर जाने पर कांच की दीवारें नजर आएंगी जसकी दूसरी ओर समुद्र दिखाई देता है.
चारों और मछलियां ही मछलियांआ रही हैं. इस होटल का बेडरूम ऐस जसमें छत से लेकर दीवारों तक में पानी ही पानी दिखाई देता है. बाथरूम भी खुला है.
होली पर लड़कियों ने की स्कूटी पर ‘अश्लील हरकत’