After Rain And Hail: बारिश और ओलावृष्टि के बाद फिर से सर्दी-जुकाम होना शुरू हो गया है। जैसे ही मौसम बदलता है बीमारियां शुरू हो जाता है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को बीमारियां समझ नहीं आतीं. जो उन्हें नॉर्मल बीमारी लगती है,
वो असल में खतरनाक साबित हो जाती हैं, जो जान भी ले लेती हैं या अपाहिज बना देती हैं. अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ. वो जिसे साधारण सर्दी-जुकाम समझ रही थी, वो असल में खतरनाक बीमारी निकली, जिसने उसे हमेशा-हमेशा के लिए अपाहिज बना दिया.
जान गंवाकर विजय दे गया चार लोगों को नई जिंदगी, अस्पताल में था भर्ती
अमेरिका की महिला को सर्दी-जुकाम हुआ था
इसके साथ ही उसे ठंड भी लगी और बुखार हो गया, जो कि मौसम बदलने के साथ आम बात है, लेकिन महिला के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं था. उसका ये सर्दी-जुकाम आम बीमारी नहीं थी, बल्कि उसे एक खतरनाक इंफेक्शन हो गया था, जिसका पता उसे भी नहीं था. इस इंफेक्शन की वजह से ही महिला के दोनों हाथ-पैर काटने पड़े।
- Advertisement -
लड़की को है अजीब बीमारी, सौ बार सोचती है नहाने के लिए, जानलेवा है इसका पसीना।
After Rain And Hail: हाथ-पैर जमने लगे थे बर्फ के जैसे
इस महिला का नाम शेरी मूडी है. शेरी 51 साल की है और अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, शेरी एक टीचर है, जो एक स्कूल में पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि वो स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के साथ एक ट्रिप पर कहीं गई थीं, जहां उन्हें कुछ परेशानी होने लगी.
उनके हाथ-पैर अचानक ही ठंडे पड़ने लगे थे. ऐसा लग रहा था जैसे कि वो बर्फ की तरह जम रहे हों. पहले तो उसे लगा कि ये मामूली सर्दी-जुकाम और फीवर है, जो ठीक हो जाएगा, लेकिन पांच दिनों में ही महिला की हालत खराब हो गई और तेज बुखार के साथ उसे अस्पताल जाना पड़ा.
रंगों से नहीं जूतों से खेली जाती है होली , क्यू शुरू हुई थी जूतामार होली की परंपरा
After Rain And Hail: खतरनाक वायरल इंफेक्शन
डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि उन्हें एक खतरनाक वायरल इंफेक्शन हो गया है, जिसे स्ट्रेप्टोकॉकस नाम से जाना जाता है. थोड़े ही समय में ये इंफेक्शन उनके शरीर में पूरी तरह से फैल गया था, जिसकी वजह से मजबूरन उनके दोनों हाथ और दोनों पैर काटने पड़े. हां, ये गनीमत रही कि उनकी जान बच गई, लेकिन उस वायरस ने उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर बिठा दिया.