Anjeer Benefits: इस भाग दौड़ की जिंदगी और पेस्टीसाइड के खाने से हर कोई डायबिटीज, बीपी, कब्ज और न जाने किन किन बीमारों से ग्रस्त है। जिसकों लेकर वह तरह-तरह के प्रोटीन का भी उपयोग करते हैं.
लेकिन हम आपके लिए एक ऐसे आयुर्वेदिक पेड़ अंजीर के फल के बारे में बताए कि अगर आप इसे अपनी प्रतिदिन डाइट में प्रयोग करेगे तो थकान, कमजोरी, बीमारी जैसी सभी चीजों से आप बिल्कुल दूर हो जाएगे।
जिन पर निर्भर हैं मां-पिता और बच्चे, ऐसी कामकाजी लड़कियां फाइनेंशल प्लानिंग करें
जिंदगी की दौड़
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बॉटनी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर विजय मलिक ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि आयुर्वेदिक पद्धति में अंजीर के पेड़ को काफी लाभदायक माना जाता है. उन्होंने बताया कि अंजीर के फल में मौजूद प्रोबायोटिक गुण के माध्यम से आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा मिलता है।
ड्राई फ्रूट के मुकाबले अगर आप अंजीर के सूखे हुए फल का उपयोग करेंगे. तो उससे आपको ज्यादा ताकत मिलेगी. क्योंकि इसमें हाई न्यूट्रिएंट, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, कैडमियम, जिंक कॉपर, मैंगनीज, टिन, क्रोमियम, टाइटेनियम सहित विभिन्न प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं. जो हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होते हैं. इस फल का उपयोग करने के कारण कभी भी हमारे अंदर विटामिन की कमी नहीं होगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिले को देंगे करीब 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
Anjeer Benefits: अंजीर यू खाए
- आप प्रतिदिन 3 से 4 अंजीर के फल को पानी में भिगोकर रात को रख दें. सुबह उठकर खाली पेट खाए, इससे आपके शरीर में जो कमजोरी थकान महसूस होती है. उससे राहत मिलेगी.
- आज के समय में डायबिटीज रोगियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अगर वह सभी भीगे हुए अंजीर का उपयोग करेंगे. तो डायबिटीज से राहत मिलेगी।
- ब्लड प्रेशर के मरीज और दिल से संबंधित रोगियों के लिए भी अंजीर रामबाण है. यह जहां ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल रखता है. वही हृदय को भी स्वस्थ रखता है।
- इस समय में मोटापे से हर कोई परेशान है. ऐसे में अगर आप भीगे हुए अंजीर का उपयोग करेंगे तो आपका वजन भी कम होगा. साथ ही पेट में कब्ज जैसी समस्या से भी राहत मिलेगी.
- अंजीर का फल महिलाओं के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. बाल झड़ना या फिर किसी भी प्रकार की कमजोरी महसूस होने पर यह महिलाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करता है. यही नहीं इसके अंदर कुछ आयुर्वेदिक प्रोटीन भी पाए जाते हैं. जो स्तन कैंसर बनने की संभावनाओं को कम कर देते हैं। फायदे होते है अंजीर के पत्ते
जिन पर निर्भर हैं मां-पिता और बच्चे, ऐसी कामकाजी लड़कियां फाइनेंशल प्लानिंग करें
Anjeer Benefits: जानकार बताते है कि
अंजीर के पत्ते भी डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. अगर आप इसके पत्तों को रात को भिगोकर रख दें. सुबह उसको चबाकर खाएं या फिर उसको उबालकर ग्रीन टी के तौर पर उपयोग करें. तो इससे भी आपका ब्लड शुगर जो है. वह कंट्रोल रहेगा. साथ ही हड्डियों की मजबूती के लिए भी यह काफी फायदेमंद माना जाता है