Bigg Boss 18 में अब और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। ये शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट जीत के लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। ऐसे में आज का वीकेंड का वार भी बेहद खास होने वाला है। आज सलमान खान फुल एक्शन में नजर आएंगे। यानी कंटेस्टेंट की क्लास लगनी तय है। इसी बीच अब अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपनी फीलिंग्स को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।
आधी रात अविनाश-ईशा ने शेयर की फीलिंग्स
Anurag Kashyap से तलाक के बाद ये थी सबसे बड़ी चुनौती
अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पूरे सीजन में अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में रहे हैं। ऐसे में अब इन दोनों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आधी रात एक-दूसरे से धीमी आवाज में बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अविनाश, ईशा से फुसफुसाते हुए कहते हैं, ‘तुम ये बातें क्यों कह रही हो? मेरा गेम से ध्यान भटक रहा है। तुम्हें वो सब कहने की जरूरत नहीं थी जो तुमने कहीं। तुम्हें सच में जरूरत नहीं थी। मुझे सिर्फ हमारी चिंता है। कृपया ऐसा मत करो। मैं अंदर से कांप रहा हूं। ये मेरे साथ कभी नहीं हुआ। तुम दोबारा ये मत करना, मैं तुमसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं। मेरे मन में सच में तुम्हारे लिए फीलिंग्स हैं। अगर तुम कुछ कहना चाहती तो अभी कह दो। तुम क्या महसूस करती हो।’
Bigg Boss 18: ईशा ने दिया ये जवाब
कितनी ऊंची मंजिल पर रहने वाले लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है वायु प्रदूषण
अविनाश की बातें सुनने के बाद ईशा कहती हैं, ‘ऐसा लगता है कि तुम्हें ये सब बातें कहने की
जरूरत नहीं है जो तुमने अभी मुझसे कही हैं। तुम्हें ऐसा कहने की जरूरत नहीं है। बस इतना
कह रही हूं कि हम सच में अच्छे दोस्त हैं। मैं वापस आऊंगी। हम वाकई अच्छे दोस्त हैं। बस
इतना ही।’ ईशा ने बातचीत के दौरान अविनाश को बार-बार अपना अच्छा दोस्त कहा।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan