Bigg Boss 18: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का सफर लगातार फिनाले की तरफ बढ़ता जा रहा है। शो के प्रीमियर के बाद से लेकर अभी तक कई हफ्ते गुजर चुके हैं और दर्शकों को इतना तो साफ हो चुका है कि कौन सा खिलाड़ी फिनाले तक जाने का दम रखता है। बिग बॉस हाउस में इस सीजन के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में विवियन डीसेना की भी गिनती है। ‘बिग बॉस के लाडले’ नाम से मशहूर हो चुके विवियन डीसेना नामचीन टीवी एक्टर हैं, जो कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। विवियन को पब्लिक का काफी सपोर्ट मिलता रहा है लेकिन बीते कुछ हफ्तों से गणित गड़बड़ा रहा है।
विवियन डीसेना की पॉपुलैरिटी में गिरावट
खरीदने के लिए शोरूम में लग रही लंबी लाइन! दनादन बिक रहा ये स्कूटर
बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द खबरी ने अपनी एक X पोस्ट में लिखा, “विवियन डीसेना का फैन बेस अचानक नीचे गया है। इसके पीछे शो में उनका कॉन्ट्रिब्यूशन घटना सबसे बड़ी वजह रही है। वह विजेता बनने की रेस से बाहर होते नजर आ रहे हैं, क्योंकि बाकी एक्टर्स का फैन बेस सोशल मीडिया पर हावी होता नजर आ रहा है।” बता दें कि बीते कुछ दिनों में विवियन डीसेना का कई बार झगड़ा हुआ है और ज्यादातर वक्त वजह रही है उनका टाइम गॉड बनने के।
Bigg Boss 18: कमेंट सेक्शन में क्या बोले बिग बॉस व्यूअर्स
सर्दियों में स्वेटर और मौजे पहनकर सोने वाले सुधार लें ये आदत
दिग्विजय राठी ने तो विवियन डीसेना को ‘कामचोर’ जैसे नाम भी दे दिए। विवियन डीसेना पहले जहां
बिग बॉस हाउस में किसी ना किसी वजह से रिलेवेंट बने हुए थे वहीं अब लगातार शो में सिर्फ आराम
फरमाते या दूसरों के झगड़ों में मुद्दा तलाशते नजर आते हैं। उनका फैन बेस घटने को लेकर किए
गए X पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, “उसकी पॉपुलैरिटी में गिरावट आनी तब
से शुरू हुई, जब से उसने अविनाश और ईशा का सपोर्ट करने का फैसला किया।” वहीं एक यूजर ने
लिखा, “ठीक कह रहे हो, शो में अब कुछ नहीं कर रहा। जब गाइम गॉड था तो दिख रहा था बस।”
NEWS SOURCE Credit : livehindustan