BJP Meenu Bainiwal: जिले के गांव दड़बा कलां में मंगलवार को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल(BJP Meenu Bainiwal), बीजेपी की जिलाअध्यक्ष निताशा सिहाग ने सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार डा. अशोक तंवर के पक्ष में वोटों की अपील की। इससे पहले गांव में पहुंचने पर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का भव्य स्वागत किया गया। इसी के साथ ही समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव अरनियांवाली, चाडीवाल, लुदेसर, रूपावास, बरासरी, रामपुरा ढिल्लो, हंजीरा, नाथूसरी कलां व चौपटा में वोटों की अपील करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सतबीर बैनीवाल भी मौजूद रहे।
Mobile Bazar: मोटोरोला ने लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स जानें
BJP Meenu Bainiwal: गरीबों को छत मुहैया करवाई गई
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि गांव में जो विकास कार्य होने चाहिए थे वे नहीं हुए, लोकसभा चुनाव में बीजेपी की केंद्र सरकार बनते ही विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव के अस्पताल में पहले कोई सुविधा नहीं थी, अस्पताल के अंदर जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने क मल के फूल के सामने वाला बटन दबा वोट देने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों को छत मुहैया करवाई गई
Jammu News: राजोरी में हुआ आतंकी हमला, नमाज पढ़कर लौट रहे शख्स पर बरसाईं गोलियां
अपील की कि वे देश की तरक्की
है। उन्होंने कहा कि आज विकसित भारत का संकल्प साकार होने का चुनाव है। आज देश में एक तरफा माहौल है। सिरसा सहित हरियाणा की सभी दस सीटों पर कमल खिलेगा और 400 का संकल्प पूरा होगा। भाजपा की जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि बीजेपी ने जहां हमेशा सच की राजनीति कर आमजन का कल्याण किया है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा झूठ की राजनीति कर लोगों को बरगलाने का काम किया है। उन्होंने उपस्थिजनों से अपील की कि वे देश की तरक्की और खुशहाली के लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।
South Indian Cinema: ये लड़की रामायण में बनेगी छोटी सीता माता, कौन है ये बाल कलाकार?
मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के बाद अगले 5 सालों में हमारा
देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति बन जाएगा। बीजेपी
कार्यकर्ता विनोद यादव ने कहा कि जो अच्छे कार्य करता है
जनता उसे पसंद करती है, मोदी ने अच्छे कार्य किए है और
आज देश की जनता मोदी के साथ है, मोदी ने महिलाओं के लिए
अनेक योजनाएं लागू की है आज नारीशक्ति एकजुट होकर मोदी के खड़ी है।