Health Tips: वजन घटाने में खाना, एक्सरसाइज और साथ में कुछ ऐसे नुस्खे जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है। असरदार रोल प्ले करते हैं। जब तीनों चीजों का बैलेंस ठीक हो जाता है तो जिद्दी मोटापा भी कम होने लगता है। ऐसा ही असरदार नुस्खा है आपकी रसोई में मिलने वाले पीले मेथी के बीज, जिसे वजन घटाने से लेकर शुगर को कंट्रोल करने तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मेथी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वजन घटाने में आसानी होती है। मेथी मसाले में सभी के घर मिल जाती है। मेथी का आयुर्वेद में बड़ा महत्व है। जोड़ों का दर्द दूर करने से लेकर बालों के झड़ने की समस्या को रोकने तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
सुबह खाली पेट मेथी के बीज का पानी पीने के फायदे
खाली पेट मेथी वाला पानी पीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। जो लोग सुबह चाय और कॉफी की जगह मेथी वाला पानी पीते हैं उन्हें कई हैरान करने वाले फायदे मिलते हैं। रोज मेथी का पानी पीने से वजन कंट्रोल (Methi Water For Weight Loss) रहता है। यही नहीं डायबिटीज में ब्लड शुगर को कंट्रोल (Fenugreek Water For Diabetes) करना भी आसान हो जाता है।
सुबह उठते ही हाथ पैरों में कमजोरी, झुनझुनी या सुन्न होना; इन बीमारियों के हो सकते हैं लक्षण
Health Tips: मेथी में पाए जाने वाले पोषक तत्व
आपको बता दें मेथी सीड्स में सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा मेथी विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी से भी भरपूर है। मेथी सीड्स में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही प्रोटीन, स्टार्च, शुगर, फॉस्फोरिक एसिड भी होता है।
वजन घटाने में मदद करती है मेथी
इसके लिए आप रात में 1 गिलास पानी में 1 चम्मच मेथी के दाने डालकर भिगो दें। सुबह इस पानी को हल्का गर्म कर लें और छानकर पी लें। पानी में भीगने के बाद मेथी की कड़वाहट निकल जाती है। आप चाहें तो मेथी के दानों को खा भी सकते हैं। इस तरह 15 दिनों तक रोज मेथी के पानी का सेवन करें। इससे आपका वजन तेजी से कम होने लगेगा।
रोज की दूध वाली चाय में सिर्फ 1 चुटकी डाल दें ये मसाला
Health Tips: खाली पेट मेथी पानी पीने के फायदे
खाली पेट मेथी का पानी पीने से मोटापा कम होता है। इससे शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी पिघलने
लगती है। मेथी पाचन को ठीक कर कब्ज की समस्या को दूर करती है। डायबिटीज के मरीज
मेथी पानी का सेवन कर शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा हार्ट बर्न की समस्या को
भी मेथी पानी पीने से कम किया जा सकता है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
NEWS SOURCE Credit : indiatv