Holi 2024 Clove Tips: तंत्र शास्त्र में होलिका दहन के लिए कुछ खास टोटके बताए गए हैं, इन टोटकों और उपायों के करने से ना सिर्फ आपकी सोई हुई किस्मत जगेगी बल्कि धन धान्य की कभी कमी नहीं होगी। आइए जानते हैं होलिका दहन के दिन किए जाने वाले लौंग के टोटके…
Skin Care Tips: ये 7 गजब के घरेलू नुस्खे आपकी त्वचा को बनाएगे चमकदार
फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 24 मार्च दिन रविवार को है। होलिका दहन की रात को बहुत शक्तिशाली माना जाता है और इस रात में नकारात्मक शक्तियां बहुत अधिक प्रभावशाली हो जाती हैं, इस कारण से बहुत से लोग होलिका दहन के दिन की रात के टोटके और उपाय करते हैं। तंत्र शास्त्र में होलिका दहन की रात के लिए कुछ लौंग के टोटके बताए गए हैं, टोटके इनको करने से ना सिर्फ आपका भाग्योदय होगा बल्कि जीवन के मायने सभी धीरे-धीरे दूर भी हो जाएंगे। आइए जानते हैं होलिका दहन के दिन किए जाने वाले लौंग के इन टोटकों के बारे में…
मसल्स बढ़ाने के लिए रोज खाएं अंडा, यहां जानें अन्य फायदे
- Advertisement -
Holi 2024 Clove Tips: इस उपाय से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है
तंत्र शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के दिन सुबह जब पूजा पाठ करें तब कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें। इसके बाद होलिका दहन की आग में कपूर और लौंग डाल दें और सात बार का दहन चक्र लगायें। ऐसा करने पर घर से नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है और परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है।
Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, लिस्ट में आपका राज्य तो नहीं
इस उपाय से धन संबंधित समस्याएं दूर
होलिका दहन का पर्व पूर्णिमा की रात को मनाया जाता है और पूर्णिमा तिथि का संबंध माता लक्ष्मी से होता है। इसलिए होलिका दहन की अग्नि में लक्ष्मीजी के श्रीमंत्र का जाप करते हुए 108 लौंग डालें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होंगी।
Fatty Liver के मरीजों के लिए अच्छी खबर, पहली दवा को दी अमेरिका ने मंजूरी
Holi 2024 Clove Tips: इस उपाय से परिवार में सुख शांति रहेगी
होलिका दहन की शाम को 7 या 8 लौंग को तवे पर जला लें और फिर घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। होलिका दहन की शाम को करें ये उपाय।
- Advertisement -
लिस्ट में था नाम लेकिन नहीं ली मंत्रीपद की शपथ, क्यों हुए नाराज अनिल विज
इस उपाय से नौकरी-कारोबार में होगी उन्नति
अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो होलिका दहन की रात 11 या 21 लौंग कपूर के साथ जलाएं और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से आपका धन वापस आने के योग हैं और माता लक्ष्मी की कृपा से नौकरी और व्यापार में अच्छी उन्नति होगी।
- Advertisement -
Holi 2024 Clove Tips: इस उपाय से बनें सभी काम
अगर किसी जरूरी काम में सफलता मिले तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग का जाप करें और फिर ‘ॐ श्री हनुमते नमः’ मंत्र का 21 बार जप करें। इसके बाद हनुमानजी से प्रार्थना करें और हनुमानजी चालीसा का पाठ करें। फिर उस नींबू को लाल कपड़े में अपने साथ लेकर रखें। ऐसा करने से आपका काम बनेगा और हनुमानजी का आशीर्वाद भी मिलेगा।
चलने या सीढ़ियां चढ़ने पर आती है चट-चट की आवाज तो इसे बिल्कुल भी न करें इग्नोर
नोट: यह दस्तावेज़ जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखते हुए दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और उपदेशों को अपनी आस्था और विश्वास पर बेचें। विषय वस्तु का उद्देश्य आपको बेहतर सलाह देना है। इस सन्दर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।