India Alliance From Kurukshetra Lok Sabha: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी और अपने पुराने दोस्त डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेद्र सिंह ने कुरुक्षेत्र लोकसभा में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जनता से डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में वोट की अपील की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से डॉ. सुशील गुप्ता इंडिया गठबंधन के साझे उम्मीदवार हैं। इस बार चुनाव में बीजेपी और जनता आमने सामने है और जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। क्योंकि अब जनता बीजेपी की मंशा को समझ चुकी है। बीजेपी चाहती है कि गरीब जनता पांच किलो राशन में उलझी रहे और अपने हक की लड़ाई न लड़ सके। जिस रास्ते पर बीजेपी जा रही हैं उस रास्ते पर गरीब के कल्याणा की कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं 10 साल बीजेपी में रहा
बीजेपी ने जाति और धर्म के नाम पर और झूठ बोलकर सत्ता हथियाई। मैंने किसान आंदोलन के दौरान सरकार से फसल के रेट पर बैंच मार्क करने की बात कही तो उन्होंने नहीं मानी। बीजेपी की नीयत किसानों के खिलाफ और आज किसानों के पास वोट मांगने आ रहे हैं। ऐसे लोगों को कभी सहारा मत देना। महंगाई कई गुणा हो गई लेकिन किसान की आय नहीं बढ़ी। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया है।
Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना पैसे के देखें गेम, ऐसे उठाएं फायदा
India Alliance From Kurukshetra Lok Sabha: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं
कि इंडिया गठबंधन वाले महिलाओं का मंगलसूत्र छीन लेंगे। प्रधानमंत्री ने उन 85% गरीब महिलाओं का जिक्र क्यों नहीं किया जो गरीबी के कारण अपने गले में सोने का मंगलसूत्र नहीं डाल सकती। यदि इस बार बीजेपी की सरकार आई तो चुनाव होने बंद हो जाएंगे। आज देश के प्रजातंत्र, वोट, बोलने की आजादी और आरक्षण को खतरा है। यदि किसान, युवा और महिलाओं के हकों की रक्षा करनी है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा। कुछ लोग जात पात के नाम पर वोट काटने आए हैं, सभी को जात पात से ऊपर उठकर वोट नहीं बंटने देना है। कुरुक्षेत्र लोकसभा से डॉ. सुशील गुप्ता को भारी बहुमत से जीताना है।
किफायती कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जान उड़ जाएंगे होश; भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Vivo Y18
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा
कि हर गांव में इंडिया गठबंधन को पूरा जनसमर्थन मिल रहा है। नवीन जिंदल पिछले 10 साल से क्षेत्र
से गायब रहा। चुनाव के बाद भी वो विदेशों में घुमेंगे, लेकिन मैं आपके बीच रहूंगा। नवीन जिंदल चुनाव
नहीं लड़ना चाहते थे उन्हें डराकर चुनाव के मैदान में उतारा है। वो मजबूर उम्मीदवार है और मैं मजबूत
उम्मीदवार हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद नवीन जिंदल पर 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपए के कोयला चोरी का
आरोप लगाया था। अब प्रधानमंत्री बताए कि वो आरोप झूठा था या सही था। बीजेपी ने नवीन जिंदल से 195
करोड़ का चंदा क्यों लिया। मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि आपके साथ मिलकर क्षेत्र का विकास
कराऊंगा।
गर्मियों में नींबू को दबाकर न पिएं, उल्टा पड़ेगा असर, हो सकते हैं ये 5 गंभीर नुकसान
India Alliance From Kurukshetra Lok Sabha: उन्होंने कहा कि
ये चुनाव देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। आज पूरे देश में बीजेपी के जुल्म की
कहानी सबको पता है। किसान आंदोलन में 750 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी और युवा किसान
शुभकरण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मणिपुर में देश की बहन बेटियों को नग्न अवस्था में
घुमाया गया, पहलवान बेटियों को सड़कों पर घसीटा गया। लेकिन सरकार ने उनकी नहीं सुनी।
इसलिए ये चुनाव जुल्म का जवाब वोट से देने का है। इसलिए 25 मई को झाड़ू का बटन दबाकर
मुझे आशीर्वाद दें।