Red Heat Alert: हरियाणा में भीषण गर्मी ने मतदाताओं के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. पिछले 5 दिनों से प्रदेश में तापमान 44 से 48 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग ने 25 मई को मतदान वाले दिन लू का रेड अलर्ट भी जारी किया है. यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि मतदान के दिन ही उत्पात शुरू हो जा रहा है.
इस दौरान आसमान से आग बरसने के साथ-साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं भी चलेंगी. ऐसे में मतदाताओं को गर्मी की अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा और हरियाणा में रिकॉर्ड वोटिंग का लक्ष्य हासिल करना होगा. 2019 के चुनाव में हरियाणा में 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. इस बार मतदान (vote) का लक्ष्य 75 फीसदी रखा गया है. हालांकि, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने गर्मी से निपटने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं.
धाकड़ विजय के लिए हरियाणा कमर कस चुका है : मनोहर लाल
Red Heat Alert: पहली बार मतदान केंद्र पर शेड और ठंडे पानी की व्यवस्था
हरियाणा के सभी मतदान केंद्रों पर ठंडे पानी, ओआरएस घोल, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ शेड लगाने के निर्देश हैं. आयोग की ओर से गर्मी से बचाव के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि गर्मी को देखते हुए सुबह और शाम में मतदाताओं की भीड़ अधिक होगी. इसको लेकर पूरी व्यवस्था की जाए। मतदाताओं से वोट डालने के लिए घर से निकलने से पहले पर्याप्त पानी पीने को भी कहा गया है। पार्किंग में खड़े वाहन में बच्चों और पालतू जानवरों को न छोड़ने की भी हिदायत दी गई है।
किसान, युवा और महिलाओं के हकों की रक्षा करनी है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा : बीरेंद्र सिंह
कतार प्रबंधन ऐप भी सक्रिय
हरियाणा में मतदान के दौरान लोगों को गर्मी से बचाने के लिए टेंट, पंखे, पीने का पानी उपलब्ध कराने के अलावा कतार प्रबंधन ऐप भी सक्रिय किया गया है। इस ऐप के जरिए बूथ केंद्रों पर तैनात बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) यह जानकारी देंगे कि केंद्र पर कितने लोग वोट देने के लिए लाइन में खड़े हैं, ताकि एक समय में मतदान केंद्र पर ज्यादा भीड़ न हो और मतदाता के पास वोट डालने के लिए अधिक समय नहीं है। इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा.
कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस भोजपुरी फिल्म की होगी स्क्रीनिंग
गर्मी के चलते बदली चुनावी रणनीति!
बढ़ती गर्मी को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां भी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. हरियाणा में पिछले
5 चरणों में कम वोटिंग से बीजेपी अलर्ट पर है. बीजेपी ने अपने बूथ पदाधिकारियों को अलर्ट
कर दिया है कि वे सुबह ही सभी को वोट कराने ले जाएंगे. खुद पीएम मोदी ने भी सुबह अंबाला में रैली के दौरान सभी से वोट करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि सबसे पहले वोट करें. इसके बाद उसे जलपान करना चाहिए। कांग्रेस ने भी अपने बूथ लेवल अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है.
शिवांगी जोशी का कपिल देव से कनेक्शन, पूर्व क्रिकेटर ने मिलाया था हाथ
Red Heat Alert: इस बार 2.76 करोड़ पंजीकृत मतदाता
इस बार हरियाणा में 2 करोड़ 76 हजार 441 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान केंद्र के अंदर
मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां और स्पाई कैमरे पर प्रतिबंध रहेगा।
आयोग ने कहा है कि इससे मतदान की गोपनीयता भंग होने की आशंका है.आयोग की
ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि केवल पीठासीन पदाधिकारी को ही मोबाइल रखने की
अनुमति होगी. मतदाताओं को अपने साथ केवल पहचान संबंधी दस्तावेज ही लाने होंगे।
Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना पैसे के देखें गेम, ऐसे उठाएं फायदा
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ड बांटे जा रहे हैं
राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है, जिसके तहत शादी की तरह
मतदाताओं को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. करीब 50 लाख निमंत्रण कार्ड छपवाए गए हैं.
बीएलओ हर परिवार को मतदाता पर्ची के साथ यह निमंत्रण पत्र दे रहे हैं। निमंत्रण पत्र में
लिखा है कि हम मतदाताओं को सप्रेम निमंत्रण भेज रहे हैं कि आप 25 मई को आकर मतदान
करना न भूलें। इतना ही नहीं, निमंत्रण पत्र में मतदाताओं को यह भी संदेश दिया गया है कि
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा चुनाव के मंगल उत्सव
के शुभ अवसर पर मतदान करने के लिए आप सपरिवार आमंत्रित हैं। -2024 तय दिन
और समय पर। स्थान आपका मतदान केन्द्र है। 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.