Jaipur: जयपुर के मानसरोवर इलाके में एक हत्या के मामले में पुलिस की करतूत उजागर हो गई है. तीन साल पहले हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस मृतक महिला की नाबालिग बेटी को फंसाना चाहती थी. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल, पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
जिसकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान मृतक की बेटी का बयान सामने आया. इन बयानों में मानसरोवर पुलिस पर नाबालिग को थाने ले जाने का आरोप लगाया गया. उससे ऐसे सवाल पूछे गए कि वह मान ले कि उसने ही अपनी मां की हत्या की है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जयपुर के मानसरोवर थाने में तत्कालीन SHO दिलीप सोनी समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आसमान में दिखेगा गुलाबी चांद, जानिए क्यों है इतना खास?
नाबालिग को थाने नहीं बुलाया जा सकता
कानून के मुताबिक किसी भी मामले में नाबालिग को पूछताछ के लिए थाने नहीं लाया जा सकता. अगर
किसी मामले में नाबालिग से पूछताछ करनी है तो पुलिस बाल कल्याण समिति के सदस्यों के साथ नाबालिग के
घर जाकर उससे बात कर सकती है। नाबालिग के बयान सामने आए हैं। इनका आरोप है कि पुलिस नाबालिग को
सुबह 11 बजे थाने ले गयी. पूरे दिन थाने में रखा और ऐसे सवाल पूछे कि तुमने ही अपनी मां को गोली मारी है।
यानी पुलिस नाबालिग से जबरन हत्या की बात कबूल कराने की कोशिश कर रही थी. कोर्ट की टिप्पणी के बाद
एडिशनल डीसीपी क्राइम की ओर से तत्कालीन SHO समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई.
मामले की जांच एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा कर रहे हैं।
राजोरी में हुआ आतंकी हमला, नमाज पढ़कर लौट रहे शख्स पर बरसाईं गोलियां
Jaipur: इस तरह महिला की मौत हो गई
वर्ष 2021 में मानसरोवर थाना क्षेत्र स्थित स्वर्ण पथ निवासी 38 वर्षीय सुमन की गोली मारकर हत्या कर
दी गई थी। सुमन अलग-अलग घरों में जाकर साफ-सफाई का काम करती थी। अगस्त 2021 में सुमन अपनी
14 वर्षीय बेटी के साथ काम करने के लिए रामवीर के घर गई थी। उस दौरान रामवीर सुमन और उसकी बेटी
को पिस्तौल दिखा रहा था. तभी अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली सीधे सुमन के सिर में जा लगी.
ऐसे में सुमन की मौके पर ही मौत हो गई।
ये लड़की रामायण में बनेगी छोटी सीता माता, कौन है ये बाल कलाकार?
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था
हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रामवीर सिंह को हिरासत में ले लिया. उसके पास से पिस्टल बरामद
कर ली। पूछताछ में रामवीर ने बताया कि वह यह पिस्तौल अपने दोस्त राजू से लाया था। पुलिस ने राजू को भी
गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए दोनों आरोपी अलवर के रहने वाले हैं.
इन बेहद बोल्ड वेब सीरीज ने मचाया तहलका, आज भी देखते हैं लोग छुप-छुपकर
Jaipur: सुनवाई के दौरान खुला राज
हत्या की घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किये, जिसमें एक नाबालिग का बयान भी
शामिल है. बाद में कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए गए। कोर्ट में दिए बयान में नाबालिग ने पुलिस की हरकत
के बारे में बताया. हालांकि, फिलहाल इस बात का कोई सबूत सामने नहीं आया है कि नाबालिग को पुलिस
स्टेशन ले जाया गया था। मानसरोवर थाने की डायरी में भी नाबालिग को थाने लाने का जिक्र नहीं है. तत्कालीन
थानेदार दिलीप सोनी का कहना है कि नाबालिग को थाने लाने के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
मामले की जांच अब एसीपी संजय शर्मा कर रहे हैं।