Nilokheri administrative work: नीलोखेड़ी में अब लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए करनाल नहीं आना पड़ेगा, वे वहीं पर ही अपने कार्य करवा सकेंगे। नए एसडीएम के लिए फिलहाल तहसील में ही एक कमरे में कार्यालय बनाया जा रहा है। पिछले दिनों नीलोखेड़ी डीएसपी की नियुक्ति सरकार की ओर से कर दी गई थी।
ED Raid: विधायक इरफान सोलंकी के सभी के मोबाइल जब्त, CCTV कनेक्शन भी काटा
प्रदेश सरकार की ओर से नीलोखेड़ी को उपमंडल का दर्जा देने के बाद नीलोखेड़ी के पहले एसडीएम की नियुक्ति भी कर दी गई है। वर्तमान में कैथल के एसडीएम 2019 बैच के एचसीएस अधिकारी कपिल कुमार को यहां का एसडीएम लगा गया है। ऐसे में अब लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए करनाल नहीं आना पड़ेगा, वे वहीं पर ही अपने कार्य करवा सकेंगे। भविष्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और वाहन पंजीकरण की सुविधा भी नीलोखेड़ी में शुरू करने की योजना है।
282 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लगेगा ताला, सरकार की सख्ती-चलाए तो होगी कानूनी कार्रवाई
Nilokheri administrative work: नीलोखेड़ी डीएसपी की नियुक्ति सरकार की ओर से
नए एसडीएम के लिए फिलहाल तहसील में ही एक कमरे में कार्यालय बनाया जा रहा है। पिछले दिनों नीलोखेड़ी डीएसपी की नियुक्ति सरकार की ओर से कर दी गई थी। डीएसपी विजय कुमार का बुटाना थाना परिसर के मित्र कक्षा में कार्यालय बनाया हुआ है। भविष्य में दोनों अधिकारियों के लिए अलग से कार्यालय भवन भी बनाया जाएगा। जिससे अब इस क्षेत्र में विकास की राहें तो प्रशस्त होंगी ही, यहां के वाशिंदों को पुलिस प्रशासनिक कार्यो के लिए करनाल की दौड़ नहीं लगानी होगी। विदित हो कि गत वर्ष मई माह में सरकार की ओर से नीलोखेड़ी को उपमंडल बनाने की अधिसूचना जारी की गई थी। क्षेत्र के लोग 1987 से नीलोखेड़ी को उपमंडल बनाने की मांग करते आ रहे हैं।
Farmers Movement: बिना ट्रैक्टर की होना था दिल्ली रवाना, टटियाना व संगतपुरा बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा
Nilokheri administrative work: ज्योति होंगी करनाल की सीटीएम
प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को एचसीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों की सूची जारी की गई है। करनाल के सीटीएम अमन कुमार की जगह अब 2023 बैच की नई एचसीएस अधिकारी ज्योति नागपाल को यह चार्ज दिया गया है। इसके अलावा रेणूका को हैफेड शुगर मिल असंध का एमडी लगाया गया है। इस चार्ज के अधिकारी ब्रह्म प्रकाश को कैथल का एसडीएम लगाया गया है।.
कब है महाशिवरात्रि? यहां जानें सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त
विधायक धर्मपाल गोंदर के आवास पर पहुचंकर आभार जताया
उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद पहले एसडीएम की नियुक्ति होने से उत्साहित क्षेत्रवासियों ने बुधवार को विधायक धर्मपाल गोंदर के आवास पर पहुचंकर आभार जताया। लोगों ने मिठाईयां बांटी और ढोल की थाप पर नाचते हुए खुशी का इजहार किया। विधायक ने कहा कि नीलोखेड़ी की दशकों पुरानी सभी मांगें एक के बाद एक पूरी हो रही हैं।
मुंह से आने वाली बदबू से होना पड़ता है शर्मिंदा, इन फलों से होगी दूर, ताजा होगी सांसे
जीटी रोड पर थाना बुटाना के साथ लगती जमीन पर बस अड्डे का निर्माण कार्य भी शुरु हो चुका है। इसके अतिरिक्त हल्के के सभी गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत करने के साथ-साथ चौड़ी भी की जा रही हैं। अनाज मंडी को भी मनक माजरा के समीप स्थानांतरित हो जाने से रबी और खरीफ फसलों के रखरखाव में होने वाली समस्याओं से निजात मिल जाएगी।